Haldwani News: लारेंस बिश्नोई गैंग ने नहीं बल्कि नशेड़ी ने मांगी थी रंगदारी

Haldwani News
शेयर करे-

Haldwani News: पुलिस ने एक बड़ी उपलब्धि हासिल करते हुए महज 24 घंटे के भीतर ल्वनज्नइमत सौरभ जोशी से 2 करोड़ रुपये की रंगदारी मांगने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। पकड़े गए आरोपी ने आर्थिक संकट और नशे की लत से जूझते हुए जल्द पैसा कमाने के लालच में यह कदम उठाया। पुलिस की त्वरित कार्रवाई ने न केवल आरोपी को गिरफ्तार किया बल्कि पीड़ित परिवार को राहत भी दिलाई।
हल्द्वानी के ओलिविया कॉलोनी निवासी सौरभ जोशी ने कोतवाली हल्द्वानी में शिकायत दर्ज कराई थी बीती 17 नवंबर को एक अज्ञात व्यक्ति ने खुद को लॉरेंस बिश्नोई गैंग का सदस्य बताते हुए जान से मारने की धमकी के साथ 2 करोड़ रुपये की रंगदारी मांगी। धमकी पत्र मिलने के बाद परिवार दहशत में आ गया। शिकायत मिलने के बाद एसएसपी प्रह्लाद नारायण मीणा ने टीम का गठन करते हुए आरोपी की गिरफ्तारी करने के निर्देश दिए।

हल्द्वानी। पुलिस ने अपनी सतर्कता और कुशलता का परिचय देते हुए महज 24 घंटे के भीतर एक ऐसा सनसनीखेज मामला सुलझाया, जिसने पूरे शहर को हिला कर रख दिया। एक उभरते हुए यूट्यूबर सौरभ जोशी, निवासी ओलिविया कॉलोनी, हल्द्वानी से 2 करोड़ रुपये की रंगदारी मांगने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पकड़ा गया आरोपी नशे का आदी है और उसने पैसे की तंगी और जल्दी अमीर बनने के लालच में यूट्यूबर से रंगदारी की डिमांड कर डाली। पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए आरोपी को हल्द्वानी की ओलिविया कालोनी से गिरफ्तार कर लिया।
हल्द्वानी के ओलिविया कॉलोनी निवासी सौरभ जोशी ने कोतवाली हल्द्वानी में शिकायत दर्ज कराई थी बीती 17 नवंबर को एक अज्ञात व्यक्ति ने खुद को लॉरेंस बिश्नोई गैंग का सदस्य बताते हुए जान से मारने की धमकी के साथ 2 करोड़ रुपये की रंगदारी मांगी। धमकी पत्र मिलने के बाद परिवार दहशत में आ गया। शिकायत मिलने के बाद एसएसपी प्रह्लाद नारायण मीणा ने टीम का गठन करते हुए आरोपी की गिरफ्तारी करने के निर्देश दिए। मामले का खुलासा करते हुए सीओ नितिन लोहनी ने बताया कि धमकी भरे पत्र के स्रोत और सीसीटीवी फुटेज की जांच की गई और मुखबिर तंत्र को भी सक्रिय किया गया।

आरोपी के सम्भावित ठिकानों पर दबिश दी तो पुलिस टीम को जानकारी मिली कि आरोपी इसरो पूर्व जिला मौहाली के जिरकपुर क्षेत्र में स्थित रेडिसन होटल में सिक्योरिटी गार्ड की नौकरी करता था। नौकरी के दौरान आरोपी ने शॉर्टकट में ज्यादा पैसा कमाने के लालच में वह नशे के कारोबार में लिप्त हो गया। जब उसकी इन अवैध गतिविधियों की जानकारी होटल प्रबन्धक को मिली तो प्रबंधन ने आरोपी को नौकरी से निकाल दिया। नौकरी से निकाले जाने के बाद उसके सामने आर्थिक संकट खड़ा हो गया जिसके बाद उसने लॉरेंस बिश्नोई के नाम का सहारा लेकर यू-ट्यूबर को धमकी भर पत्र भेजकर रंगदारी की डिमांड कर दी।

मामले की तह तक पहुंचने के बाद पुलिस ने ओलिविया कालोनी में छापा मारकर रंगदारी मांगने के आरोपी अरुण कुमार पुत्र पूरन सिंह निवासी थानपुर बिसौली जिला बदायूं उत्तर प्रदेश को गिरफ्तार कर लिया। एसएसपी ने पुलिस टीम को ढाई हजार रूपए का इनाम देने की घोषणा की। पुलिस टीम में मंडी चौकी प्रभारी भुवन सिंह राणा, चौकी प्रभारी जगदीप सिंह नेगी, एसओजी प्रभारी संजीत राठौर, हेड कांस्टेबल इसरार नवी, ललित श्रीवास्तव, कांस्टेबल चंदन नेगी, अरविंद बिष्ट, ललित मेहरा शामिल रहे।

 

 

Haldwani News

 

 

For Latest Haldwani News Click Here

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *