Haldwani News: उत्तराखंड के हल्द्वानी निवासी और प्रसिद्ध यूट्यूबर सौरभ जोशी को लॉरेंस बिश्नोई गैंग से धमकी भरा पत्र प्राप्त हुआ है। इस पत्र में गैंग ने उनसे पांच दिन के भीतर दो करोड़ रुपये नकद की मांग की है और न देने पर उनके परिवार के सदस्यों को जान से मारने की धमकी दी गई है।
ओलिविया, रामपुर रोड, हल्द्वानी के निवासी सौरभ जोशी ने पुलिस को दी गई अपनी शिकायत में बताया कि उन्हें हाल ही में एक पत्र प्राप्त हुआ है, जिसमें लॉरेंस बिश्नोई गैंग के सदस्य करन बिश्नोई ने धमकी दी है। पत्र में लिखा गया है,
नमस्ते सौरभ जोशी, मैं करन बिश्नोई, लॉरेंस बिश्नोई गैंग से हूं। यह पत्र आपको हमारी गैंग के बॉस लॉरेंस बिश्नोई का संदेश देने के लिए भेजा गया है। उन्होंने आदेश दिया है कि आप हमें दो करोड़ रुपये नकद दें। अगर आप ऐसा नहीं करते हैं तो आपके परिवार के सदस्यों को एक-एक कर मारने का आदेश दिया गया है।
पत्र में सौरभ को पुलिस के पास न जाने की चेतावनी दी गई है। गैंग ने लिखा,
हम पांच दिन तक आपके जवाब का इंतजार करेंगे। अगर आपने पुलिस में शिकायत की या किसी बाहरी व्यक्ति से बात की, तो आपके परिवार से एक सदस्य को खोना पड़ेगा।
पत्र के अंत में गैंग ने सौरभ से संपर्क करने के लिए अपना इंस्टाग्राम अकाउंट भी दिया है।
सौरभ ने अपनी तहरीर में कहा कि वह और उनका परिवार इस धमकी से बेहद डरा हुआ है। उन्होंने तुरंत पुलिस से संपर्क कर मदद मांगी।
सौरभ की तहरीर पर हल्द्वानी पुलिस ने संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस का कहना है कि इस मामले को गंभीरता से लिया जा रहा है। धमकी देने वाले की पहचान और उसकी गतिविधियों का पता लगाने के लिए साइबर सेल और अन्य टीमें जांच में जुट गई हैं। सौरभ और उनके परिवार की सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं।
लॉरेंस बिश्नोई गैंग देशभर में अपनी धमकी भरी गतिविधियों के लिए कुख्यात है। इससे पहले भी यह गैंग मशहूर हस्तियों और कारोबारियों को धमकी देकर रंगदारी मांगने के मामलों में शामिल रहा है।
For Latest Haldwani News Click Here
Chief Editor, Aaj Khabar