Haldwani News: निकाय चुनावः मेयर प्रत्याशी को लेकर हुई रायशुमारी

Haldwani News
शेयर करे-

Haldwani News: भारतीय जनता पार्टी के कुमाऊ सम्भाग कार्यालय में मेयर पद के लिए रायशुमारी हुई जिसमें 124 से अधिक कार्यकर्ताओं और नेताओं ने भाग लिया। इस दौरान कार्यकर्ताओं ने बड़ी संख्या में अपनी राय व्यक्त की। रायशुमारी में भाग लेने वालों में भाजपा के समर्थक, कार्यकर्ता और विभिन्न समाज के लोग शामिल थे जिन्होंने अपनी पसंदीदा दावेदारों के समर्थन में राय दी।

पूर्व राज्यमंत्री केदार जोशी ने कहा आज का यह आयोजन पार्टी के कार्यकर्ताओं में जबरदस्त उत्साह का प्रतीक है। जिस तरह से भाजपा कार्यकर्ताओं ने मेयर पद के लिए रायशुमारी में भाग लिया, वह इस बात का संकेत है कि पार्टी के भीतर संगठन के प्रति विश्वास और समर्पण बढ़ा है। अब आगे प्रदेश संगठन ही यह फैसला करेगा कि किसे पार्टी का मेयर प्रत्याशी बनाया जाएगा।

रायशुमारी में विशेष रूप से पूर्व दर्जा राज्यमंत्री राजेश कुमार और प्रदेश प्रवक्ता गौरव पांडे भी मौजूद रहे। इन दोनों नेताओं ने रायशुमारी के महत्व को बताते हुए कहा कि पार्टी कार्यकर्ताओं की राय पार्टी के लिए बहुत महत्वपूर्ण होती है और इसे प्रदेश संगठन द्वारा गंभीरता से लिया जाएगा।

मेयर पद के लिए जिन प्रमुख नेताओं और कार्यकर्ताओं ने अपनी दावेदारी पेश की, उनमें गजराज सिंह बिष्ट, मोहन गिरी गोस्वामी, नवीन चंद्र वर्मा, महेंद्र कश्यप, मनोज वर्मा, वीरेंद्र जायसवाल, धर्मेंद्र साहू, कंचन कश्यप, जेड ए वारसी, आभा गोस्वामी, कुणाल गोस्वामी, घनश्याम रस्तोगी, हीरालाल साहू, जगमीत सिंह आनंद, दयाल शंकर गोस्वामी, विनोद जायसवाल, जहीर आलम अंसारी और महबूब अली प्रमुख रूप से शामिल रहे। इस दौरान जिला अध्यक्ष प्रताप सिंह बिष्ट, जिला महामंत्री रंजन बर्गली, नवीन भट्ट, उपाध्यक्ष प्रतिभा जोशी, उपाध्यक्ष हरिमोहन अरोड़ा, भुवन भट्ट समेत पार्टी के अन्य पदाधिकारी भी उपस्थित रहे।

 

Haldwani News

 

For Latest News Updates Click Here

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *