Haldwani News: संविधान दिवस के उपलक्ष्य में नैनीताल पुलिस ने सभी कार्यालयों और थानों में संविधान के प्रति अपनी आस्था व्यक्त करते हुए संविधान की सुरक्षा, देश की एकता और अखंडता को बनाए रखने की शपथ ली।
एसएसपी प्रहलाद नारायण मीणा ने पुलिस बहुउद्देशीय भवन, हल्द्वानी में आयोजित कार्यक्रम में पुलिस कर्मियों को शपथ दिलाई। इस अवसर पर पुलिस कर्मियों को संविधान की सुरक्षा के प्रति संकल्पबद्ध करते हुए, देश की एकता, अखंडता और सामाजिक न्याय को सुनिश्चित करने का संदेश दिया गया। साथ ही, जनपद में कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए भी पुलिस कर्मियों को शपथ दिलाई गई।
कार्यक्रम के दौरान पुलिस कर्मियों को संविधान के महत्वपूर्ण उद्देश्यों और संविधान सभा द्वारा किए गए निर्णयों के बारे में जानकारी भी दी गई। साथ ही, ड्राफ्टिंग कमिटी के सदस्यों द्वारा किए गए प्रयासों और उनके योगदान के बारे में बताया गया।
शपथ ग्रहण समारोह में एसपी सिटी हल्द्वानी प्रकाश चंद्र, सीओ हल्द्वानी नितिन लोहनी और बहुउद्देशीय भवन की सभी शाखाओं के प्रभारी और कर्मी उपस्थित थे।
इसके अतिरिक्त, एसपी क्राइम/ट्रैफिक नैनीताल हरबंस सिंह ने नैनीताल पुलिस लाइन में भी शपथ ग्रहण कराया। इस अवसर पर मल्लीताल और तल्लीताल थानों के अधिकारियों और कर्मियों ने भी अपने-अपने परिसरों में शपथ ली।
संविधान दिवस के इस कार्यक्रम में जिले के सभी सीओ कार्यालयों, थानों और पुलिस इकाइयों में तैनात अधिकारियों और कर्मियों ने इस दिन को विशेष रूप से मनाया और संविधान की महिमा को सम्मानित किया।
For Latest Haldwani News Click Here
Chief Editor, Aaj Khabar