Haldwani News: एसएसपी प्रहलाद नारायण मीणा द्वारा चलाए गए ऑपरेशन रोमियो अभियान के तहत हल्द्वानी और रामनगर शहर में मनचलों और हुड़दंगियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की गई। इस दौरान पुलिस ने 147 मनचलों के खिलाफ कार्रवाई की है। साथ ही हिदायत भी दी है कि टशन दिखाया तो खैर नहीं। नैनीताल जिला पुलिस द्वारा इन दिनों जिलेभर में महिला सुरक्षा को लेकर सख्त कदम उठाए जा रहे हैं। रात के समय नशे में टशन दिखाने या हुड़दंग मचाने वालों पर नकेल कसने के लिए पुलिस की ओर से ऑपरेशन रोमियो चलाया जा रहा है। इसी के तहत पुलिस ने मुखानी और रामनगर क्षेत्र में चेकिंग अभियान चलाया गया। इस अभियान के दौरान, पुलिस ने सार्वजनिक स्थानों पर शराब पीकर हुड़दंग करने और बिना कारण मोटरसाइकिल पर हो-हल्ला करने वाले लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की।
मुखानी क्षेत्र में सीओ हल्द्वानी नितिन लोहनी के नेतृत्व में, जबकि रामनगर में सीओ रामनगर भूपेंद्र सिंह भंडारी के मार्गदर्शन में पुलिस टीम ने अभियान चलाया। इस दौरान, कोतवाली हल्द्वानी के प्रभारी निरीक्षक राजेश यादव, रामनगर के प्रभारी निरीक्षक अरुण सैनी, थानाध्यक्ष मुखानी विजय मेहता, एसएसआई रोहिताश सागर, और अन्य पुलिस कर्मी शामिल रहे।
पुलिस ने मुखानी क्षेत्र में 62 और रामनगर में 85, व्यक्तियों को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार व्यक्तियों में वे लोग शामिल थे जो सार्वजनिक स्थानों पर शराब पीकर शोर-शराबा कर रहे थे और बगैर कारण मोटरसाइकिल चलाकर उत्पात मचा रहे थे। गिरफ्तार किए गए व्यक्तियों का चिकित्सकीय परीक्षण कराकर उनके खिलाफ 81 पुलिस एक्ट के तहत कार्रवाई की गई। पुलिस ने आरोपियों को भविष्य में ऐसे कृत्य न करने की सख्त चेतावनी दी और उन्हें उनके परिजनों के हवाले कर दिया। पुलिस टीम में सीओ हल्द्वानी नितिन लोहनी, सीओ रामनगर भूपेंद्र सिंह भंडारी, प्रभारी निरीक्षक कोतवाली हल्द्वानी राजेश यादव, प्रभारी निरीक्षक रामनगर अरुण सैनी, थानाध्यक्ष मुखानी विजय मेहता, एसएसआई रोहिताश सागर, मौ. यूनुस, मनोज नयाल शामिल रहे।
For Latest News Updates Click Here
Chief Editor, Aaj Khabar