Haldwani News: तराई केन्द्रीय वन प्रभाग की टांडा रेंज की वन विभाग की टीम ने तोता पक्षी की तस्करी के मामले में बड़ी सफलता हासिल की है। टीम ने दो तस्करों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 47 जिंदा जंगली तोते बरामद किए हैं।
वन क्षेत्राधिकारी रूपनारायण गौतम के नेतृत्व में वन विभाग की टीम ने गश्त के दौरान सूचना प्राप्त की कि कुछ तस्कर टांडा क्षेत्र के खेड़ा से जंगली तोतों को दिल्ली तस्करी के लिए ले जाने की योजना बना रहे हैं। सूचना मिलते ही वन विभाग ने त्वरित कार्रवाई करते हुए छापेमारी की, जिसमें मुख्य तस्कर नईम रजा और फिरासत रजा को गिरफ्तार किया गया।
आरोपियों के पास से 47 जिंदा तोते और 2 लोहे के पिंजरे भी बरामद किए गए। पूछताछ में अभियुक्तों ने बताया कि वे तोते जंगल से पकड़कर दिल्ली में बेचते थे। वन विभाग ने दोनों के खिलाफ वन जीव संरक्षण अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर न्यायालय में पेश किया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया।
Goa Latest Haldwani News Click Here
Chief Editor, Aaj Khabar