Haldwani News: आगामी 38वें राष्ट्रीय खेलों की तैयारियों को लेकर जिलाधिकारी वंदना की अध्यक्षता में एक बैठक आयोजित की गई। बैठक में खेलों के सफल और भव्य आयोजन के लिए विभिन्न विभागों को दिशा-निर्देश दिए गए।
26 दिसम्बर को हल्द्वानी से मशाल यात्रा प्रदेश के अन्य जनपदों के लिए रवाना की जाएगी। जिलाधिकारी ने सभी विभागों से कार्यों को तेजी से पूरा करने को कहा और 15 जनवरी तक खेलों के आयोजन स्थल की तैयारियां पूरी करने का निर्देश दिया।
उन्होंने कहा कि सभी खेल मैदानों में ट्रायल मैच आयोजित किए जाएं, ताकि किसी भी कमी को समय रहते सुधार सकें। खेल आयोजन के दौरान सुरक्षा, चिकित्सा, पेयजल, सफाई, और परिवहन व्यवस्था पर विशेष ध्यान दिया जाएगा।
इसके अतिरिक्त, जिलाधिकारी ने गौलापार स्टेडियम और शहीद स्मारक में होने वाले कार्यक्रमों के लिए नोडल अधिकारियों की तैनाती की। मशाल यात्रा को गौलापार स्टेडियम से हरी झंडी दिखाई जाएगी, और विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ यह यात्रा जिले के विभिन्न जनपदों तक पहुंचेगी।
बैठक में नगर आयुक्त ऋचा सिंह, उपजिलाधिकारी पारितोष वर्मा, आरटीओ गुरूदेव सिंह, और अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।
For Latest News Updates Click Here
Chief Editor, Aaj Khabar