Haldwani News: शहर में शनिवार 21 दिसम्बर को मूल निवास-भू कानून रैली का आयोजन किया जाएगा। रैली के दौरान आम जन को किसी प्रकार की परेशानियों का सामना न करना पड़े, इसके लिए पुलिस ने ट्रैफिक डायवर्जन प्लान लागू कर दिया है। जो रैली प्रारंभ होने से लेकर समाप्त होने तक प्रभावी रहेगा। पुलिस की ओर से जारी यातायात डायवर्जन प्लान के अनुसार जब रैली कुसुमखेड़ा तिराहा से प्रारंभ होकर लालडांठ तिराहा के मध्य रहेगी तब कालाढूंगी रोड से शहर हल्द्वानी की ओर आने वाले समस्त प्रकार के वाहन लामाचौड़ चौराहा से डायवर्ट होकर कटघरिया होते हुए ऊंचापुल से चौंफला चौराहा होते हुए चंबलपुल से पनचक्की तिराहा होते हुए हाइडिल तिराहा से अपने गंतव्य हो जाएंगे।
वहीं कमलुवागंजा रोड से हल्द्वानी शहर की ओर आने वाले समस्त प्रकार के वाहन हनुमान मंदिर तिराहा से डायवर्ट होकर ऊंचापुल तिराहा से चौफला चौराहा होते हुए चंबल पुल से हाइडिल तिराहा होते हुए अपने गंतव्य को जायेंगे। जब रैली लालडांठ तिराहा से मुखानी चौराहा के मध्य रहेगी तब कालाढूंगी रोड से शहर हल्द्वानी की ओर आने वाले समस्त प्रकार के वाहन लालडांठ तिराहा से डायवर्ट होकर चंबलपुल होते हुए पंचक्की तिराहा से हाइडिल तिराहा होते हुए अपने गंतव्य को जाएंगे।
इतना ही नहीं जब रैली मुखानी चौराहा से जेल रोड तिराहा के मध्य रहेगी तब मुखानी चौराहा से जेल रोड तिराहा की ओर आने वाले समस्त प्रकार के वाहन मुखानी चौराहा से डायवर्ट होकर नहर कवरिंग रोड काठगोदामध्धान मिल रोड की ओर जाएंगे। इसके अलावा रैली के जेल रोड तिराहा से कालाढूंगी तिराहा के मध्य रहने पर जेल रोड से कालाढूंगी तिराहा की ओर आने वाले समस्त प्रकार के वाहन जेल रोड तिराहा से डायवर्ट होकर नवाबी रोडध्मुखानी चौराहा की ओर जाएंगे। जबकि नैनीताल बैंक तिराहा से अर्बन बैंक तिराहा की ओर आने वाले समस्त प्रकार के वाहन नैनीताल बैंक तिराहा से डायवर्ट होकर सीधे रोडवेज चौराहा की ओर जाएंगे। वहीं रोडवेज चौराहा से बर्फ वाली गली की ओर समस्त प्रकार वाहनों का प्रवेश पूर्ण रूप से वर्जित रहेगा। साथ ही ओके होटल तिराहा से कमिश्नर आवास की ओर समस्त प्रकार के वाहनों का प्रवेश पूर्ण रूप से वर्जित रहेगा।
प्लान के अनुसार जब रैली कालाढूंगी तिराहा से ओके होटल तिराहा के मध्य रहेगी तब बरेली रोडध् रामपुर रोड से आने वाले समस्त प्रकार के वाहनों को सिंधी चौराहाध् सिटी चौराहा पर रोका जाएगा व जब रैली का पिछला भाग कालाढूंगी तिराहा पास करेगा तब समस्त प्रकार के वाहन कालाढूंगी तिराहा से डायवर्ट होकर अल्मोड़ा अर्बन बैंक तिराहा होते हुए अपने गंतब्य को जायेंगे।स्टेडियम रोड ओके होटल से संचालित होने वाले टेम्पो बर्फ वाली गली से संचालित होंगे।
For Latest News Updates Click Here
Chief Editor, Aaj Khabar