Haldwani News: ड्रग्स फ्री देवभूमि मिशन के तहत पुलिस और एसओजी को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने 36 लाख रुपये से अधिक मूल्य की 122.26 ग्राम अवैध स्मैक के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया है। आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसे कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उसे जेल भेजे जाने की प्रक्रिया जारी है।
यह कार्रवाई प्रभारी निरीक्षक लालकुआं, दिनेश फर्त्याल और एसओजी प्रभारी संजीत राठौर के नेतृत्व में हुई। पुलिस टीम ने सुभाष नगर बैरियर पर वाहन चेकिंग के दौरान एक वाहन को रोका। वाहन संख्या यूके-01बीजी-1896 की जांच के दौरान, वाहन में सवार एक व्यक्ति के कब्जे से 122.26 ग्राम अवैध स्मैक बरामद हुई। आरोपी की पहचान जसवंत सिंह (पुत्र जीत सिंह), निवासी लालपुर गुरुद्वारा वाली गली, थाना किच्छा, उधम सिंह नगर के रूप में हुई है। पूछताछ में आरोपी ने बताया कि उसने किच्छा से स्मैक खरीदी थी और उसे हल्द्वानी में एक व्यक्ति शोएब को सौंपने जा रहा था। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ कोतवाली लालकुआं में धारा 8/21/60 एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है। बरामद स्मैक की कीमत 36 लाख रुपये बताई जा रही है। साथ ही, पुलिस ने तस्करी में प्रयुक्त वाहन को भी सीज कर दिया है।
एसएसपी प्रहलाद मीणा ने इस बड़ी सफलता पर गिरफ्तार टीम को 2500 रुपये का नगद पुरस्कार देने की घोषणा की है। इस अभियान में एसओजी प्रभारी संजीत राठौर, हल्दूचौड़ चौकी प्रभारी गौरव जोशी, कां. अनिल शर्मा, रामचंद्र प्रजापति, संतोष बिष्ट और चंदन बिष्ट शामिल रहे।
For Latest News Updates Click Here
Chief Editor, Aaj Khabar