Haldwani News: एसएसपी प्रहलाद नारायण मीणा के नेतृत्व में चलाए जा रहे ड्रग्स फ्री देवभूमि मिशन-2025 के तहत नैनीताल पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने अवैध मादक पदार्थों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत चोरगलिया पुलिस और एसओजी की संयुक्त टीम ने 255 ग्राम अवैध स्मैक के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार किया है। जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत लाखों रुपये बताई जा रही है।
पुलिस टीम ने एमवीआर गेट से चोरगलिया की ओर जाते हुए दो युवकों को संदिग्ध अवस्था में रोका और तलाशी के दौरान भारी मात्रा में स्मैक बरामद की। गिरफ्तार तस्करों मौ. आमिर, पुत्र मुशर्फ हुसैन, निवासी मौ. खेड़ा, कब्रिस्तान के पास थाना अमरिया जिला पीलीभीत और मौ. मोहीद, पुत्र मौ. शाहिद निवासी खेड़ा मोहल्ला थाना अमरिया जिला पीलीभीत शामिल हैं। पूछताछ में तस्करों ने बताया कि वे जलालाबाद, यूपी से स्मैक खरीदकर उसे हल्द्वानी में युवाओं को बेचने के लिए ला रहे थे।
दोनों तस्करों के खिलाफ थाना चोरगलिया में धारा 8/21/60 NDPS एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है। पुलिस टीम उनसे आगे की पूछताछ कर रही है ताकि इस नेटवर्क के अन्य तस्करों का पता चल सके। पुलिस टीम में एसओजी प्रभारी संजीत राठौड, एसआई बलबीर सिंह राणा, हेड कांस्टेबल ललित श्रीवास्तव, कांस्टेबल उत्तम सिंह, संतोष बिष्ट शामिल रहे। एसएसपी प्रहलाद नारायण मीणा ने इस सफलता पर गिरफ्तार करने वाली टीम के उत्साहवर्धन हेतु उन्हें 2500 रुपये का नगद पुरस्कार देने की घोषणा की है।
For Latest News Updates Click Here
Chief Editor, Aaj Khabar