Haldwani News: महिला व्यापारी के घर पत्थरबाजी के मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने वायरल वीडियो के आधार पर तीनों को चिन्हित करते हुए यह कार्रवाई की है। जिन्हें जेल भेज दिया गया है।
पुलिस के अनुसार 21 अक्टूबर की रात दो बाइकों पर सवार 5 युवकों ने महिला व्यापारी ज्योति अवस्थी, निवासी रेशम बाग के पास, गैस गोदाम रोड, कुसुमखेड़ा के प्रतिष्ठान और आवास पर पथराव किया और गाली गलौच की। इस घटना से उनकी संपत्ति को नुकसान पहुंचा। पीड़िता की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया।
इस मामले में की गई शिकायत और वायरल वीडियो का तत्काल संज्ञान लेते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रहलाद नारायण मीणा ने आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी के निर्देश दिए। इसके फलस्वरूप पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।
पकड़े गए आरोपियों में मुकेश अग्रवाल, पुत्र श्याम मोहन अग्रवाल, अक्षत क्वीरा पुत्र संजय क्वीरा निवासी कमलुवा गांजा और सुमित बिष्ट पुत्र अर्जुन सिंह बिष्ट निवासी धौलाघट सोमेश्वर अल्मोड़ा शामिल हैं। पुलिस ने तीनों को कार्रवाई के बाद जेल भेज दिया है। जबकि इस मामले में फरार चल रहे दो अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी को पुलिस दबिश दे रही है।
पुलिस टीम में मुखानी थानाध्यक्ष विजय मेहता, आरटीओ चौकी प्रभारी बलवंत सिंह कंबोज, एएसआई सुमित कुंवर, कांस्टेबल रविंद्र खाती, सुनील आगरी शामिल रहे।
For Latest Haldwani News Click Here

Chief Editor, Aaj Khabar