Haldwani News: एसपी क्राइम हरबंस सिंह का अल्मोड़ा स्थानांतरण, पुलिस परिवार ने दी भावभीनी विदाई

Haldwani News
शेयर करे-

Haldwani News: एसपी क्राइम/ट्रैफिक नैनीताल हरबंस सिंह का अल्मोड़ा स्थानांतरण होने पर एसएसपी नैनीताल, श्री प्रहलाद नारायण मीणा और पुलिस परिवार ने हल्द्वानी मीटिंग हॉल में एक विदाई समारोह आयोजित किया। इस अवसर पर एसएसपी मीणा ने श्री हरबंस सिंह के साथ अपने अनुभवों को साझा किया और उनके द्वारा निभाई गई जिम्मेदारियों की सराहना की।

पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों ने एसपी हरबंस सिंह के नेतृत्व और मार्गदर्शन की सराहना करते हुए उनके द्वारा विभिन्न सामाजिक वर्गों की निःस्वार्थ सेवा की तारीफ की। विशेष रूप से ट्रैफिक प्रबंधन के क्षेत्र में उनके द्वारा किए गए प्रयासों को सराहा गया।

विदाई समारोह में उपस्थित सभी ने हरबंस सिंह के उज्जवल भविष्य की कामना की। समारोह के अंत में उन्हें मोमेंटो और उपहार भेंट किए गए।

इस मौके पर एसएसपी प्रहलाद नारायण मीणा, डॉ. जगदीश चंद्र एसपी सिटी नैनीताल, प्रकाश चंद्र एसपी सिटी हल्द्वानी, दीपशिखा अग्रवाल सीओ लालकुआं, प्रमोद कुमार शाह सीओ नैनीताल, नितिन लोहनी सीओ हल्द्वानी, सुमित पांडे सीओ भवाली, भूपेंद्र सिंह भंडारी सीओ रामनगर, श्री भगवत सिंह राणा प्रतिसार निरीक्षक नैनीताल समेत तमाम पुलिस अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित रहे।

 

 

Haldwani News

 

 

For Latest News Updates Click Here

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *