For Latest Haldwani News Click Here
Haldwani News: शहर में सड़क चौड़ीकरण की कवायद फिर तेज होने जा रही है। इसके तहत लोक निर्माण विभाग ने मंगल पड़ाव से रोडवेज स्टेशन तक 101 दुकानों के अतिक्रमण हटाने के लिए नोटिस जारी किए हैं। व्यापारियों को अतिक्रमण हटाने के लिए दो दिन का समय दिया गया है। अगर व्यापारी इस समय में अतिक्रमण नहीं हटाते, तो 24 अगस्त से विभागीय कार्रवाई शुरू की जाएगी।
हाईकोर्ट ने नया सवेरा सोसाइटी की याचिका का निस्तारण करते हुए कहा है कि प्रभावित लोग संबंधित न्यायालय या फोरम में अपना पक्ष रख सकते हैं। सड़क चौड़ीकरण और सौंदर्यीकरण के लिए अतिक्रमण हटाने की प्रक्रिया को अब तेजी से आगे बढ़ाया जा रहा है। लोनिवि के अधिशासी अभियंता अशोक कुमार ने बताया कि अगर व्यापारी खुद अतिक्रमण नहीं हटाते, तो 24 अगस्त को विभागीय अमला कार्रवाई करेगा। इस कार्रवाई के तहत सड़क के केंद्र से दोनों ओर 12-12 मीटर क्षेत्र को अतिक्रमण मुक्त किया जाएगा।
Chief Editor, Aaj Khabar