Haldwani News: पुलिस के हत्थे चढ़े बस में यात्रियों का सामान चुराने वाले शातिर चोर

Haldwani News
शेयर करे-

Haldwani News: नैनीताल पुलिस और एसओजी ने चलती बसों में सिलसिलेवार चोरी करने वाले तीन शातिर अपराधियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के कब्जे से चोरी किए गए सोने-चांदी के आभूषण बरामद किए गए हैं।

7 नवंबर 2024 को सोनिया नामक महिला ने कोतवाली हल्द्वानी में रिपोर्ट दर्ज कराई कि रोडवेज की बस में यात्रा करते समय उनके ट्रॉली बैग को काटकर उसमें रखे हैंडपर्स से सोने और चांदी के आभूषण चोरी कर लिए गए। इस आधार पर कोतवाली हल्द्वानी में मामला दर्ज किया गया और जांच उ.नि. विजय कुमार को सौंप दी गई।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल प्रहलाद नारायण मीणा ने मामले का शीघ्र समाधान करने के लिए एक विशेष टीम गठित करने के निर्देश दिए। इस टीम का नेतृत्व अपर पुलिस अधीक्षक हल्द्वानी प्रकाश चन्द्र और क्षेत्राधिकारी हल्द्वानी, नितिन लोहनी ने किया। पुलिस टीम ने विभिन्न क्षेत्रों में जांच शुरू की और 18 नवंबर 2024 को चार अभियुक्तों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। हालांकि, अन्य आभूषणों की बरामदगी और बाकी आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास जारी थे।

जिसके बाद पुलिस ने चोरी में शामिल तीन शातिर चोरों को रामपुर रोड के फॉरेस्ट बैरियर के पास गिरफ्तार किया और उनके कब्जे से चोरी किए गए आभूषण बरामद किए। गिरफ्तार अभियुक्तों में मौ. सईद खान, इसरत अली और मौ. यामीन शामिल हैं।

इन आरोपियों ने 27 अक्टूबर 2024 को हल्द्वानी में एक अन्य यात्री के बैग से सोने-चांदी के आभूषण चोरी किए थे, इसके अलावा थाना कालाढूंगी क्षेत्र में भी उन्होंने इसी तरह की एक घटना को अंजाम दिया था। कालाढूंगी में मीनू पांडे नामक महिला से आभूषण चोरी किया गया था, जिसके बाद मामला दर्ज किया गया।पुलिस टीम में एसएसआई रोहताश सिंह, एसओजी प्रभारी संजीत राठौर, एसआई विजय कुमार, दिनेश जोशी, फिरोज आलम, हे.कां. पूरन सिंह, ललित श्रीवास्तव, कां. बृजेश सिंह, नवीन राणा, चन्दन, संतोष बिष्ट, राजेश बिष्ट शामिल रहे।

 

Haldwani News

 

For Latest News Updates Click Here

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *