Haldwani News: 78 उत्तराखंड वाहिनी एनसीसी हल्द्वानी ने 22 नवम्बर को एनसीसी कैम्प रानीबाग में एनसीसी दिवस समारोह का आयोजन किया। इस अवसर पर एनसीसी कैडेट्स, अधिकारियों और कर्मचारियों के लिए एक विशेष सम्मेलन और कार्यशाला का भी आयोजन किया गया, जिसमें राज्यभर के स्कूलों और कॉलेजों के एनसीसी अधिकारियों ने भाग लिया। समारोह के मुख्य अतिथि 78 उत्तराखंड वाहिनी के कमान अधिकारी कर्नल कुंदन शर्मा ने अपने संबोधन में एनसीसी के योगदान को सराहा और वर्ष 2024 में हुए महत्वपूर्ण चयन परिणामों की जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि इस वर्ष 78 बटालियन एनसीसी से चार आर्मी ऑफिसर्स, 35 अग्निवीर और 10 एनसीसी कैडेट्स का चयन अन्य सेवाओं में हुआ है। इसके साथ ही, लगभग 40 एनसीसी कैडेट्स ने राज्य, जोनल और राष्ट्रीय स्तर पर विभिन्न खेलकूद प्रतियोगिताओं में भाग लिया, जो कुमाऊं क्षेत्र के लिए गर्व का विषय है। कर्नल शर्मा ने एनसीसी कैडेट्स और अधिकारियों द्वारा किए गए उत्कृष्ट कार्यों की सराहना करते हुए उन्हें सम्मानित किया। उन्होंने कहा कि एनसीसी के माध्यम से युवाओं को राष्ट्रीय सेवा के प्रति प्रेरणा मिलती है और यह देश के विकास में अहम भूमिका निभाता है।
कर्नल कुंदन शर्मा ने अपने संबोधन में यह भी कहा कि एनसीसी का उद्देश्य सिर्फ सैन्य प्रशिक्षण नहीं है, बल्कि युवाओं को राष्ट्र निर्माण में सक्रिय भूमिका निभाने के लिए तैयार करना है। समारोह के बाद आयोजित कार्यशाला में एनसीसी अधिकारियों और कर्मचारियों को विभिन्न प्रशिक्षण कार्यक्रमों, सुरक्षा उपायों और कैडेट्स के लिए तैयार किए गए नए योजनाओं के बारे में जानकारी दी गई। कार्यशाला का उद्देश्य एनसीसी के प्रभावी संचालन और कैडेट्स के सर्वांगीण विकास के लिए नई दिशा देना था।
एनसीसी के कार्यक्रमों से न केवल शारीरिक विकास होता है, बल्कि युवाओं में नेतृत्व क्षमता, अनुशासन और समाज के प्रति जिम्मेदारी का भी विकास होता है। इस समारोह में ले. कर्नल अभिलाषा जोशी, सुबेदार मेजर एम.एस. राव सहित अन्य एनसीसी अधिकारी और कर्मचारी भी मौजूद थे। कार्यक्रम के दौरान कमान अधिकारी कर्नल शर्मा ने सभी एनसीसी कैडेट्स, अधिकारियों और कर्मचारियों को उनके योगदान के लिए शुभकामनाएं दी और उन्हें आगे भी राष्ट्र सेवा में अपनी भूमिका निभाने के लिए प्रेरित किया।
For Latest Haldwani News Click Here
Chief Editor, Aaj Khabar