Headlines

Haldwani: हेमंत गौनिया और प्रेमा राणा को “रियल लाइफ फाइटर” अवार्ड से सम्मानित किया

Haldwani: हेमंत गौनिया और प्रेमा राणा को “रियल लाइफ फाइटर” अवार्ड से सम्मानित किया
शेयर करे-

Haldwani: उत्तराखंड के समाजसेवी हेमंत गौनिया और महिला सशक्तिकरण की अग्रणी कार्यकर्ता श्रीमती प्रेमा राणा को उनके उत्कृष्ट सामाजिक कार्यों के लिए “रियल लाइफ फाइटर” प्रमाण पत्र से सम्मानित किया गया। यह सम्मान उन्हें 1 दिसंबर को शामा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स, वडोदरा में आयोजित एक भव्य समारोह में प्रदान किया गया।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि वडोदरा के सांसद श्री हेमांग जोशी, विधायक श्री केयूर रोकड़िया (सियालीगंज), श्री चैतन्य देसाई (अकोटा), श्री धर्मेंद्र वघेला (वाघोडिया), और वडोदरा के महापौर श्री चिराग बड़ौत थे। यह आयोजन जापान द्वारा आयोजित 20वीं डब्लू के आई विश्व कराटे प्रतियोगिता के दौरान हुआ।

हेमंत गौनिया और प्रेमा राणा को इस सम्मान पर बधाई देने वालों में उत्तराखंड के सांसद अजय भट्ट, विधायक डॉ. मोहन बिष्ट, पूर्व मंत्री हरिश्चंद्र दुर्गापाल, वरिष्ठ कांग्रेस नेता हरेंद्र बोरा, कांग्रेस प्रदेश प्रवक्ता बीना जोशी, समाजसेवी रिटायर्ड प्रिंसिपल गोविंद वल्लभ भट्ट, और भारत की लोक जिम्मेदार पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव जीवन चंद्र उप्रेती शामिल हैं।

इनकी उपलब्धियों ने उत्तराखंड का नाम देशभर में रोशन किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *