Headlines

Haldwani: पहला जोहार शौका साहित्य विमर्श समारोह धूमधाम से संपन्न, काव्य-पाठ व सांस्कृतिक प्रस्तुति रहीं आकर्षण का केंद्र

Haldwani: पहला जोहार शौका साहित्य विमर्श समारोह धूमधाम से संपन्न, काव्य-पाठ व सांस्कृतिक प्रस्तुति रहीं आकर्षण का केंद्र
शेयर करे-

Haldwani: 11 मई 2025 को जोहार मिलन केंद्र में जोहार शौका केंद्रीय समिति (JSKS) के तत्वावधान में प्रथम “जोहार शौका साहित्य विमर्श” का आयोजन विधिवत रूप से संपन्न हुआ। इस अवसर पर समाज के प्रबुद्धजन, चिंतक, शोधकर्ता, समाजसेवी, साहित्यकार और युवावर्ग ने बड़े उत्साह के साथ भाग लिया।

कार्यक्रम का उद्देश्य जोहारी शौका समाज की सांस्कृतिक विरासत—रीति-रिवाज, बोली-भाषा, पहनावा, खान-पान आदि को साहित्य और कला के माध्यम से सशक्त बनाकर नई पीढ़ी से जोड़ना था।

इस कार्यक्रम में बाबूराम सिंह पांगती, राय बहादुर पंडित नैन सिंह, किशन सिंह मानीकंपासी जैसे ऐतिहासिक व्यक्तित्वों के योगदान को आगे बढ़ाते हुए, डॉ. रघुनंदन सिंह टोलिया, सुरेन्द्र सिंह पांगती, डॉ. शेर सिंह पांगती, गजेंद्र सिंह पांगती, हरीश चंद्र सिंह धर्मशक्तू, भूपेंद्र सिंह बृजवाल जैसे वरिष्ठों ने भाग लिया। साथ ही मंजु पांगती, जगदीश बृजवाल जैसे युवा साहित्यकारों ने अपने काव्य पाठ से समाज की जड़ों और भावनाओं को व्यक्त किया।

सांस्कृतिक सत्र में श्रीमती आनंदी, भागीरथी, नाथ सिंह जंगपांगी, रमेश जंगपांगी, प्रमोद पांगती और प्रवीण मप्वाल ने गीत-संगीत के माध्यम से जोहार की भौगोलिक सुंदरता, संस्कृति और परंपराओं का जीवंत चित्रण प्रस्तुत किया।

द्वितीय सत्र में शौका साहित्य पर गहन परिचर्चा हुई, जिसमें सभी उम्र के लोगों ने भाग लिया। चर्चा के दौरान युवाओं को साहित्य से जोड़ने हेतु वेबसाइट निर्माण और मासिक अथवा त्रैमासिक पत्रिका के प्रकाशन की योजना पर विचार हुआ।

इस अवसर पर JSKS के नवनियुक्त अध्यक्ष एवं प्रधान आयकर आयुक्त (कुमायूं मंडल, हल्द्वानी) श्री नरेंद्र सिंह जंगपांगी ने अपने पदभार की शुरुआत इसी समारोह से करते हुए समाज के बुद्धिजीवियों को एक मंच पर लाने का महत्वपूर्ण प्रयास किया।

विशेष आकर्षण के रूप में श्री हरीश चंद्र सिंह धर्मशक्तू की पुस्तक “चंदा: एक प्रेम कहानी” तथा भूपेंद्र सिंह बृजवाल की पुस्तक “राजुला की प्रेम कहानी व जोहार की मनमोहक कहानियाँ” का लोकार्पण भी किया गया।

कार्यक्रम में जोहारी शौका समाज के वरिष्ठ सदस्यों देवेन्द्र धर्मशक्तू, यतेन्द्र सिंह पांगती, भूपेंद्र सिंह पांगती, धीरेन्द्र सिंह पांगती, प्रेम सिंह जंगपांगी, भोपाल सिंह मर्तौलिया, ईश्वर पांगती, हेम मर्तौलिया, श्रीमती पुष्पा धर्मशक्तू, हंसा पांगती, पद्मंती धर्मशक्तू, डॉ. उषा जंगपांगी सहित बड़ी संख्या में युवा शौकाओं ने भाग लिया।

पूरे कार्यक्रम का सफल संचालन MYWA से जुड़ी छात्रा कु. तब्बू मर्तोलिया ने किया और धन्यवाद ज्ञापन श्री कैलाश धर्मशक्तू, महासचिव, JSKS द्वारा दिया गया।

For latest news updates click here

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *