For latest Haldwani news click here
Haldwani: जन सुनवाई के दौरान स्थानीय लोगों द्वारा की गई शिकायतों के बाद, जिलाधिकारी वंदना ने देर रात हीरानगर, बद्रीपुरा, सतीश कॉलोनी और गोसाई कॉलोनी का औचक भ्रमण किया और स्थानीय निवासियों से मुलाकात कर उनकी समस्याओं को सुना।
सतीश कॉलोनी के निवासियों ने शिकायत की कि सफाई कर्मचारी नियमित रूप से नहीं आ रहे हैं, जिससे इलाके में अत्यधिक गंदगी फैल रही है और बीमारियों का खतरा बढ़ गया है। नालियों की खराब हालत और कम वोल्टेज के कारण लाइटिंग की समस्या भी प्रमुख है। जिलाधिकारी ने तत्काल प्रभाव से सफाई, लाइटिंग और जल निकासी की समस्याओं के समाधान के लिए विद्युत विभाग, जल संस्थान, पीडब्ल्यूडी और नगर निगम को निर्देशित किया।
बद्रीपुरा तल्ला गौरा के निवासियों ने यहां के अराजक तत्वों की समस्या और सुरक्षा को लेकर चिंता व्यक्त की। जिलाधिकारी ने इस मामले में सिटी मजिस्ट्रेट और पुलिस विभाग को संयुक्त पेट्रोलिंग करने और नगर निगम को खराब लाइट्स को ठीक करने के निर्देश दिए।
इसके अतिरिक्त, बद्री नगर के खाली पड़े प्लॉट्स की चहारदीवारी के लिए संबंधित भू-स्वामियों से संपर्क करने के भी निर्देश दिए गए।
इस अवसर पर नगर आयुक्त विशाल मिश्रा, सिटी मजिस्ट्रेट एपी बाजपेई, उप जिलाधिकारी हल्द्वानी, सहायक नगर आयुक्त और पुलिस कर्मचारी उपस्थित थे।
Chief Editor, Aaj Khabar