Haldwani: राजकीय मेडिकल कॉलेज परिसर स्थित राजकीय नर्सिंग कॉलेज हल्द्वानी में गुरुवार को वार्षिक पुस्तकालय महोत्सव-2025 का विधिवत शुभारंभ हुआ। यह महोत्सव 26 जून से 1 जुलाई 2025 तक आयोजित किया जा रहा है, जिसमें छात्र-छात्राओं के लिए विविध पुस्तकालय गतिविधियों और प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जा रहा है।
शुरुआती दिन बुक टॉक और बुक रिव्यू प्रतियोगिताओं के आयोजन के साथ हुआ, जिनमें कुल 114 छात्रों ने प्रतिभाग किया। प्रतियोगिताओं का मूल्यांकन करने के लिए निर्णायक मंडल में उमेश पांडे, गीतांजलि साह, नीता बिष्ट, गीता आर्या, ज्योति बुढ़लाकोटी, तारा राणा, रंजना उपाध्याय, खष्टी जोशी, हेमलता और वैशाली शामिल रहीं। कार्यक्रम का संचालन अदिति पुंडीर, पूजा रौतेला, अमित बिष्ट और विमल कुमार ने किया।
राजकीय मेडिकल कॉलेज हल्द्वानी के प्राचार्य डॉ. अरुण जोशी ने इस अवसर पर कहा कि पुस्तकालय गतिविधियां शैक्षिक जीवन का महत्वपूर्ण हिस्सा हैं और इस महोत्सव का उद्देश्य छात्रों में पुस्तकों और लाइब्रेरी के प्रति रुचि विकसित करना है।
राजकीय नर्सिंग कॉलेज की प्राचार्या डॉ. सबिस्ता अहमद नाज़ ने जानकारी दी कि महोत्सव के तहत शुक्रवार 27 जून को शेयर्ड रीडिंग एवं स्वरचित कविता प्रतियोगिता, 28 जून को पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता तथा 1 जुलाई को सोशल अवेयरनेस ड्रामा प्रतियोगिता और समापन समारोह आयोजित किए जाएंगे।
For latest news updates click here
For English news updates click here

Chief Editor, Aaj Khabar