Headlines

Haldwani: काठगोदाम रेलवे स्टेशन पर आतंकी हमले की परिकल्पना पर मॉक ड्रिल, सुरक्षा एजेंसियों ने मिलकर किया ऑपरेशन

Haldwani: काठगोदाम रेलवे स्टेशन पर आतंकी हमले की परिकल्पना पर मॉक ड्रिल, सुरक्षा एजेंसियों ने मिलकर किया ऑपरेशन
शेयर करे-

Haldwani: काठगोदाम रेलवे स्टेशन पर मंगलवार को एक आतंकवादी हमले की परिकल्पना को आधार बनाकर व्यापक स्तर पर मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया। इस अभ्यास में पुलिस, एंटी टेररिस्ट स्क्वॉड (एटीएस), रेलवे प्रशासन, रेलवे सुरक्षा बल और अग्निशमन विभाग सहित विभिन्न एजेंसियों ने भाग लिया।

मॉक ड्रिल की शुरुआत स्टेशन प्रबंधक द्वारा पुलिस को दी गई सूचना से हुई, जिसमें बताया गया कि तीन आतंकी स्टेशन में घुस चुके हैं और दिल्ली जाने वाली ट्रेन में हमला करने की योजना बना रहे हैं। सूचना मिलते ही एटीएस और भारी पुलिस बल मौके पर त्वरित कार्रवाई करते हुए पहुंचा।

पूर्व नियोजित योजना के अनुसार, सुरक्षाबलों ने स्टेशन परिसर को चारों ओर से घेरकर आतंकियों की तलाश शुरू की। ऑपरेशन के दौरान एक आतंकी को मुठभेड़ में मार गिराया गया, दूसरा घायल हुआ और तीसरे को जिंदा पकड़ लिया गया। पूरे ऑपरेशन का नेतृत्व क्षेत्राधिकारी (सीओ) नितिन लोहनी ने किया, जबकि काठगोदाम थाना प्रभारी पंकज जोशी और रेलवे सुरक्षा बल की टीमें भी सक्रिय भूमिका में रहीं।

Haldwani

एसपी सिटी ने जानकारी दी कि इस मॉक ड्रिल का उद्देश्य आपातकालीन स्थिति में विभिन्न सुरक्षा एजेंसियों के बीच तालमेल और प्रतिक्रिया की गति को परखना था। उन्होंने बताया कि सभी एजेंसियों ने समन्वय के साथ रणनीति बनाकर ऑपरेशन को सफलतापूर्वक अंजाम दिया।

मॉक ड्रिल के दौरान पाई गई तकनीकी और प्रायोगिक कमियों की निगरानी मुख्य अग्निशमन अधिकारी (सीएफओ) द्वारा की गई। सीएफओ द्वारा तैयार की गई विस्तृत रिपोर्ट संबंधित विभागों को सौंपी जाएगी, ताकि भविष्य में किसी वास्तविक आपात स्थिति से निपटने के लिए तैयारी को और बेहतर किया जा सके।

Haldwani

For latest news updates click here

For English news updates click here   

Pal ad

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *