Haldwani: काठगोदाम, नैनीताल। निहारिका जोशी ने यूजीसी नेट परीक्षा में जूनियर रिसर्च फेलोशिप (JRF) प्राप्त कर क्षेत्र का नाम रोशन किया है। निहारिका काठगोदाम की रहने वाली हैं और उन्होंने अपनी प्रारंभिक शिक्षा सेंट टेरेसा स्कूल, काठगोदाम से पूरी की है। इसके बाद उन्होंने फाइन आर्ट्स में ग्रेजुएशन और पोस्ट ग्रेजुएशन कुमाऊं विश्वविद्यालय के अल्मोड़ा कैंपस से किया।
अपनी सफलता का श्रेय निहारिका ने अपने माता-पिता और गुरुजनों को दिया है। उन्होंने बताया कि शिक्षा के क्षेत्र में अपना करियर बनाकर वह भविष्य में और भी लोगों को प्रेरित करना चाहती हैं।
निहारिका ने युवाओं को संदेश देते हुए कहा कि निरंतर प्रयास करते रहना और पूरे समर्पण के साथ काम करना ही सफलता का मूलमंत्र है। उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि सच्चे प्रयास एक दिन अवश्य रंग लाते हैं।
For latest news updates click here
Chief Editor, Aaj Khabar