Haldwani: जिले में लगातार हो रही बारिश और जल स्तर में बढ़ोतरी को देखते हुए प्रशासन ने आपदा संभावित क्षेत्रों में सतर्कता तेज कर दी है। जिलाधिकारी वंदना के निर्देश पर संवेदनशील क्षेत्रों में दुर्घटनाओं की रोकथाम हेतु नदी-नालों, तालाबों और सड़कों के किनारे चेतावनी बोर्ड लगाए जा रहे हैं।
सिंचाई विभाग, नगर निगम, जिला पंचायत और अन्य विभागों ने समन्वय कर अपने-अपने क्षेत्रों में बोर्ड लगाकर जनता को सतर्क रहने का संदेश दिया है। इन बोर्डों में स्पष्ट चेतावनी दी गई है कि लोग नदियों के किनारे न जाएं तथा संवेदनशील स्थानों पर फोटोग्राफी, वीडियोग्राफी या सोशल मीडिया के लिए रील बनाने से बचें।
प्रशासन के अनुसार, कई बार लोग रोमांच के चक्कर में जान जोखिम में डाल देते हैं, जिससे हादसों की आशंका बनी रहती है। विशेष रूप से नदी किनारे, नाले-गधेरों व तालाबों में नहाने तथा जलमग्न क्षेत्रों में भीड़ एकत्र करने की प्रवृत्ति चिंता का विषय बनती जा रही है।
जिलाधिकारी ने सभी विभागों को निर्देश दिए हैं कि किसी भी तरह की जनहानि रोकने के लिए निरंतर सतर्कता बरती जाए और समय-समय पर इन क्षेत्रों का निरीक्षण भी किया जाए। प्रशासन की इस सक्रियता को आम नागरिकों से सराहना मिल रही है, जो इसे जनजीवन की सुरक्षा के लिए एक प्रभावी कदम मान रहे हैं।
For latest news updates click here
For English news updates click here

Chief Editor, Aaj Khabar