Haldwani: हल्द्वानी के हल्दूचौड़ क्षेत्र में एक बड़ी चोरी की वारदात सामने आई है, जहां सर्राफा कारोबारी नितेश वर्मा के घर चोरों ने लाखों की संपत्ति पर हाथ साफ कर दिया। बताया जा रहा है कि नितेश वर्मा का नया बाजार में ‘वर्मा ज्वैलर्स’ के नाम से आभूषणों का व्यवसाय है और उनका निवास गोपीपुरम में जय अरिहंत कॉलेज के पास स्थित है।
रविवार को नितेश वर्मा अपने परिवार सहित दिल्ली में एक पारिवारिक कार्यक्रम में शामिल होने गए थे। मंगलवार दोपहर जब वे वापस लौटे तो देखा कि घर का सारा सामान बिखरा हुआ था और अलमारी में रखा लगभग तीन सौ ग्राम सोना व करीब साढ़े चार लाख रुपये नगद गायब थे।
घटना के बाद नितेश वर्मा ने बताया कि चोरी गए सामान का सटीक आंकलन फिलहाल मुश्किल है, क्योंकि उनकी पत्नी अभी दिल्ली में ही हैं। चोरों ने घर का सारा सामान अस्त-व्यस्त कर दिया और मौके पर कोई सुराग नहीं छोड़ा।
सूचना मिलते ही पुलिस क्षेत्राधिकारी लालकुआं दीपशिखा अग्रवाल और कोतवाली प्रभारी निरीक्षक दिनेश फर्त्याल मौके पर पहुंचे और जांच शुरू कर दी। पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है और अधिकारियों का कहना है कि जल्द ही इस मामले का खुलासा किया जाएगा।
स्थानीय लोगों में इस घटना के बाद दहशत का माहौल है और वे सुरक्षा व्यवस्था को लेकर चिंतित हैं।
For latest news updates click here

Chief Editor, Aaj Khabar