Headlines

Haldwani: हल्द्वानी के अभय भंडारी और तनिष्क भंडारी का राज्य अंडर-20 फुटबॉल टीम में चयन

Haldwani: हल्द्वानी के अभय भंडारी और तनिष्क भंडारी का राज्य अंडर-20 फुटबॉल टीम में चयन
शेयर करे-

Haldwani: खेल जगत से हल्द्वानी के लिए एक और गर्व की खबर सामने आई है। स्पोर्ट्स हॉस्टल हल्द्वानी के प्रतिभाशाली फुटबॉल खिलाड़ी अभय भंडारी और तनिष्क भंडारी का चयन उत्तराखंड की अंडर-20 राज्य फुटबॉल टीम में हुआ है। यह दोनों खिलाड़ी छत्तीसगढ़ में आगामी दिनों में आयोजित होने वाली स्वामी विवेकानंद फुटबॉल चैंपियनशिप में उत्तराखंड का प्रतिनिधित्व करेंगे।

अभय भंडारी काठगोदाम के गौला बैराज क्षेत्र के रहने वाले हैं। उनके पिता दीपक भंडारी वरिष्ठ पत्रकार हैं और माता पुष्पा भंडारी गृहिणी हैं। अभय ने अपनी प्रारंभिक शिक्षा हल्द्वानी के गुरुतेग बहादुर स्कूल से प्राप्त की, जबकि 11वीं और 12वीं की पढ़ाई देहरादून स्थित डीएवी स्कूल से पूरी की। जुलाई 2022 में उनका चयन देहरादून स्पोर्ट्स कॉलेज में हुआ था, जिसके बाद पिछले वर्ष दिसंबर में उन्होंने पुनः हल्द्वानी के स्पोर्ट्स हॉस्टल में दाखिला लिया। वर्तमान में अभय एमबीपीजी कॉलेज हल्द्वानी से बीए प्रथम वर्ष के छात्र हैं।

अभय के पिता दीपक भंडारी ने बताया कि बचपन से ही अभय में खेल के प्रति जुनून और प्रतिभा नजर आती थी। उन्होंने लगातार मेहनत और लगन से अपने खेल को निखारा और अब राज्य टीम में चयनित होकर क्षेत्र और परिवार का नाम रोशन किया है।

राज्य टीम में चयन की खबर के बाद अभय और तनिष्क को बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है। सभी शुभचिंतकों ने उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है और उम्मीद जताई है कि दोनों खिलाड़ी अपनी प्रतिभा से जिले और राज्य का नाम राष्ट्रीय स्तर पर चमकाएंगे।

For latest news updates click here

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *