Haldwani: कुमाऊं आयुक्त दीपक रावत ने शनिवार को कैंप कार्यालय में जनसुनवाई कर कई लम्बित शिकायतों का समाधान किया। जनसुनवाई में भूमि विवाद, पारिवारिक विवाद, और सड़क से संबंधित समस्याओं पर प्रमुखता से चर्चा हुई।
जनता की शिकायतों में वर्षों से लंबित भूमि विवादों का समाधान होने पर स्थानीय लोगों ने आयुक्त रावत का आभार व्यक्त किया। इस दौरान, पूर्व विधायक दान सिंह भंडारी और क्षेत्रवासियों ने भीड़ापानी-ज्योसूड़ा मार्ग की मरम्मत न होने से हो रही कठिनाइयों की ओर ध्यान आकर्षित किया। इस 20 किमी लंबे मार्ग की मरम्मत के लिए आयुक्त ने अधिशासी अभियंता लोनिवि को जांच करने और कार्यवाही के निर्देश दिए। उन्होंने आश्वासन दिया कि अक्टूबर माह में इस सड़क पर मरम्मत कार्य प्रारंभ कर दिया जाएगा।
कालिका कॉलोनी निवासी विमला कन्याल ने बताया कि हरिपुरा, बाजपुर निवासी अनिल चंद्र सेन ने उन्हें फर्जी कागजातों के आधार पर भूमि बेची थी। विमला ने 67 लाख रुपये का भुगतान किया था, जिसमें से अनिल ने अक्टूबर के अंत तक 15 लाख, नवंबर में 15 लाख, और शेष राशि दिसंबर तक लौटाने का वादा किया। आयुक्त ने मामले की निगरानी के निर्देश दिए।
एक अन्य मामले में, हल्द्वानी के राकेश कुमार ने आरोप लगाया कि जमीन खरीदने के लिए दिए गए 1.90 लाख रुपये में से रक्षित चिलबाल ने न तो जमीन की रजिस्ट्री कराई और न ही ब्याना लौटाया। आयुक्त ने राकेश को तत्काल 50 हजार रुपये दिलवाए और शेष धनराशि 15 दिनों के भीतर लौटाने का आदेश दिया।
इसके अतिरिक्त, पूनम देवी ने आरोप लगाया कि उनकी दुकान में छोड़े गए ड्रग्स पैकेट के कारण उनके पति सूरज टम्टा को गलत तरीके से गिरफ्तार किया गया है। आयुक्त ने एसएसपी को मामले की जांच कराने का निर्देश दिया।
For latest news updates click here
Chief Editor, Aaj Khabar