Haldwani: बड़ी मुखानी स्थित भगतदेश राज कालोनी में एक मकान में बीती देर रात एक जहरीला सांप घुस गया जिससे परिवार वालों में हड़कंप मच गया। सूचना पर पहुंचे वन कर्मियों ने सांप का सफल रेस्क्यू कर उसे जंगल में छोड़ा। सांप के पकड़े जाने पर परिजनों ने राहत की सांस ली। दैनिक आज समाचार पत्र के स्थानीय ब्यूरो प्रमुख कैलाश जोशी भगत देशराज कालोनी में सपरिवार रहते हैं। बीती रात्रि उनके आंगन में जहरीला सर्प घुस गया। परिजनों ने सांप को भगाने का प्रयास भी किया लेकिन सांप टस से मस नहीं हुआ तो इसकी सूचना वन विभाग को दी गई जिसके बाद मौके पर पहुंचे वन कर्मियों सुभाष चंद्र और रोहित कुमार ने सांप का रेस्क्यू कर उसे जंगल में छोड़ दिया। वन विभाग के डी एफ ओ तराई सेंट्रल उमेश तिवारी ने बताया कि पकड़ा गया सांप विषैली प्रजाति का था। उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि घर में सांप आने पर उसे मारना नही चाहिए, इसकी सूचना तुरन्त वन विभाग को दे। टीम द्वारा सांप का रेस्क्यू कर उसे जंगल में छोड़ दिया जायेगा।
For latest news updates click here
Chief Editor, Aaj Khabar