Haldwani: सुराज सेवा दल के प्रदेश अध्यक्ष रमेश जोशी ने एक पत्रकार वार्ता में गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि ठेकेदारों और विभागीय अधिकारियों की मिलीभगत से हजारों करोड़ रुपये का गबन हुआ है। उन्होंने कहा कि इस भ्रष्टाचार की जांच को दबाने के लिए कर्मचारी संघ का उपयोग किया जा रहा है, जिसका सुराज सेवा दल कड़े शब्दों में विरोध करता है।
रमेश जोशी ने कहा, “यह जनता का खून-पसीने का पैसा है, जिसे किसी भी कीमत पर गबन नहीं होने दिया जाएगा। बाहरी ठेकेदारों और विभागीय अधिकारियों के गठजोड़ ने उत्तराखंड में युवाओं और महिलाओं के साथ छलावा किया है। झूठे मुकदमों और गुंडागर्दी के माध्यम से राज्य की जनता को दबाने की कोशिश की जा रही है।”
उन्होंने आगे बताया कि जल्द ही आयुक्त कुमाऊं मंडल को ज्ञापन सौंपकर भ्रष्ट अधिकारियों और ठेकेदारों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की संस्तुति की जाएगी। साथ ही उन्होंने चेतावनी दी कि अगर जांच को बाधित करने का प्रयास किया गया, तो हस्ताक्षर अभियान और जनआंदोलन के माध्यम से जनता को जागरूक किया जाएगा।
इस दौरान सुराज सेवा दल के कई पदाधिकारी मौजूद रहे, जिनमें विशाल शर्मा, डी.के. भट्ट, बलविंद्र बाफिला, मुकेश सुयाल, कमल आर्या, अमित चौहान और दीपक जोशी शामिल थे।
For latest news updates click here
Chief Editor, Aaj Khabar