Headlines

Haldwani: हल्द्वानी शहर के लिए ट्रैफिक डायवर्जन प्लान जारी,पर्यटन सीजन, वीकेंड और ईद पर्व के दौरान लागू

Haldwani: हल्द्वानी शहर के लिए ट्रैफिक डायवर्जन प्लान जारी,पर्यटन सीजन, वीकेंड और ईद पर्व के दौरान लागू
शेयर करे-

Haldwani: पर्यटन सीजन, वीकेंड और आगामी ईद पर्व के दृष्टिगत हल्द्वानी शहर में बढ़ने वाले यातायात दबाव को देखते हुए जनपद नैनीताल पुलिस प्रशासन ने विशेष ट्रैफिक डायवर्जन प्लान जारी किया है। यह प्लान 6 जून 2025 से 8 जून 2025 तक प्रतिदिन सुबह 7:00 बजे से रात 10:00 बजे तक प्रभावी रहेगा।

प्रशासन ने यात्रियों से अपील की है कि वे यात्रा के दौरान निर्धारित रूट का ही प्रयोग करें ताकि जाम की स्थिति से बचा जा सके।

डायवर्जन प्लान के मुख्य बिंदु इस प्रकार हैं:

  • बरेली रोड से पर्वतीय क्षेत्र जाने वाले वाहन: तीनपानी फ्लाईओवर से गौलापार रोड होते हुए नारीमन तिराहा, काठगोदाम के माध्यम से अपने गंतव्य की ओर जाएंगे।
  • रुद्रपुर से पर्वतीय क्षेत्र जाने वाले वाहन: पंतनगर तिराहा, रुद्रपुर (दिनेशपुर मोड़) से NH-109 नए हाईवे द्वारा लालकुआं होते हुए तीनपानी फ्लाईओवर, गौलापार रोड और फिर नारीमन तिराहा से आगे बढ़ेंगे।
  • रामनगर व बाजपुर से पर्वतीय क्षेत्र जाने वाले वाहन: कालाढूंगी नैनीताल तिराहा से मंगोली मार्ग के माध्यम से अपने गंतव्य को जाएंगे।
  • भारी वाहनों पर प्रतिबंध: इस अवधि में सुबह 7:00 बजे से रात 10:00 बजे तक समस्त प्रकार के भारी वाहनों का आवागमन प्रतिबंधित रहेगा। आवश्यकता पड़ने पर सामान्य स्थिति में इन पर ढील दी जाएगी।
  • पर्वतीय क्षेत्र से हल्द्वानी की ओर आने वाले भारी वाहन: इन्हें सुबह 7:00 बजे से 10:00 बजे तक जनपद सीमा पर रोका जाएगा। यदि कोई भारी वाहन शहर में प्रवेश करता है तो उसे नंबर 01 बैंड के पीछे रोड के बाईं ओर या पुलिस चौकी सलड़ी क्षेत्र में अमृतपुर मोड़ के अंदर पार्क किया जाएगा।
  • काठगोदाम क्षेत्र में विशेष व्यवस्था: यदि काठगोदाम क्षेत्र में ट्रैफिक का दबाव अत्यधिक होता है, तो शाम 3:00 बजे के बाद नैनीताल और भवाली से मैदान की ओर आने वाले समस्त पर्यटक वाहन मस्जिद तिराहा से रूसी बाईपास द्वितीय होकर रूसी बाईपास प्रथम और कालाढूंगी मार्ग से गंतव्य की ओर भेजे जाएंगे।
  • रोडवेज, केमू बसें व टैक्सी वाहनों के लिए छूट: पर्वतीय क्षेत्र से हल्द्वानी आने वाली रोडवेज, केमू बसें व टैक्सी वाहन अपने निर्धारित रूट से ही यात्रा करेंगे।

दो पहिया वाहनों पर रोक:

रामपुर रोड, बरेली रोड, चोरगलिया रोड, कालाढूंगी रोड से पर्वतीय क्षेत्र (नैनीताल, भीमताल, भवाली, अल्मोड़ा, मुक्तेश्वर) की ओर जाने वाले सभी दोपहिया वाहनों को 06 जून से 08 जून तक विभिन्न चेकिंग प्वाइंटों—टांडा बैरियर, बेलबाबा, नारीमन तिराहा, भीमताल मोड़ व कालाढूंगी में नैनीताल तिराहा पर रोका जाएगा और उन्हें वापस भेज दिया जाएगा।

पुलिस प्रशासन की तैयारी:

सभी थाना/चौकी प्रभारी अपने-अपने क्षेत्र में समय से डायवर्जन प्वाइंटों पर ड्यूटी लगाएंगे और इस प्लान के अनुसार ट्रैफिक को डायवर्ट करेंगे। दोपहिया वाहनों की विशेष चेकिंग कराई जाएगी ताकि वे पर्वतीय क्षेत्रों में प्रवेश न कर सकें।

यात्रियों से अनुरोध:

यात्रियों से अपील है कि यात्रा के दौरान ट्रैफिक पुलिस के निर्देशों का पालन करें और सहूलियत से यात्रा सुनिश्चित करें।

For latest news updates click here

For English news updates click here

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *