Haldwani: बजरंग दल देवलचौड़ प्रखण्ड ने सेवा सप्ताह के तहत तीनपानी क्षेत्र में वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया। 1 जुलाई से 7 जुलाई तक चलने वाले सेवा सप्ताह के अंतर्गत बजरंग दल द्वारा विभिन्न सेवा प्रकल्पों का आयोजन किया जा रहा है, जिनमें मेडिकल कैंप, रक्तदान शिविर, गौ सेवा और वृक्षारोपण प्रमुख हैं।
इसी क्रम में रविवार को तीनपानी क्षेत्र में पौधारोपण कार्यक्रम के अंतर्गत लगभग 30 विभिन्न प्रकार के पौधे लगाए गए। इस अवसर पर उपस्थित सभी कार्यकर्ताओं ने अधिक से अधिक वृक्ष लगाने और उनके संरक्षण का संकल्प लिया।
कार्यक्रम में पूजा लटवाल, पियूष शर्मा, गिरीश चंद्र पांडे, अंकित पाल, विजय फर्तियाल, अंकित चतुर्वेदी, युगल शर्मा, रोहित कुमार, मनीषा जोशी, अनमोल, तरुण, रोहित राणा, दिया, रजनी सहित बजरंग दल के कई कार्यकर्ता मौजूद रहे। आयोजकों ने बताया कि सेवा सप्ताह के तहत आगामी दिनों में अन्य क्षेत्रों में भी सेवा कार्यक्रम जारी रहेंगे।
For latest news updates click here
For English news updates click here

Chief Editor, Aaj Khabar