Headlines

Haldwani: सीसीटीवी फुटेज ने खोला राज पुलिस ने दो शातिर चोरों को किया गिरफ्तार

Haldwani: सीसीटीवी फुटेज ने खोला राज पुलिस ने दो शातिर चोरों को किया गिरफ्तार
शेयर करे-

Haldwani: वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल प्रहलाद नारायण मीणा के दिशा-निर्देशन में एसओजी और थाना मुखानी पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस टीम ने दो शातिर चोरों को गिरफ्तार कर चोरी का माल बरामद किया है। मामले का खुलासा करते हुए एसपी सिटी प्रकाश चन्द्र ने बताया कि 25 अप्रैल 2025 को कमला भण्डारी, निवासी कमलुवागांजा, द्वारा थाना मुखानी में अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ एफआईआर संख्या 106/25 धारा 331(4)/305(ए) बीएनएस के तहत शिकायत दर्ज कराई गई थी। शिकायत के अनुसार चोरी की यह वारदात 17 और 18 अप्रैल के बीच की थी।

घटना की गंभीरता को देखते हुए सीओ हल्द्वानी नितिन लोहनी के पर्यवेक्षण में थानाध्यक्ष विजय मेहता एवं एसओजी प्रभारी संजीत राठौड़ के नेतृत्व में एक विशेष टीम गठित की गई। जांच के दौरान टीम को घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों से दो संदिग्धों की पहचान करने में सफलता मिली। इसके आधार पर 7 मई 2025 को मधुवन कॉलोनी क्षेत्र से दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया। पूछताछ में उन्होंने चोरी की वारदात को स्वीकार किया।

पुलिस ने उनके पास से एक पीली धातु की गले की चेन, चार पीली धातु के कान के टॉप्स, एक कैमरा, एक एडॉप्टर तथा दो चार्जर बरामद किए हैं। गिरफ्तार अभियुक्तों की पहचान महेन्द्र पाल (उम्र 54) निवासी नई दिल्ली व मूल निवासी सम्भल, उत्तर प्रदेश, और रामभरोसे (उम्र 36) निवासी सम्भल, उत्तर प्रदेश के रूप में हुई है। महेन्द्र पाल पर पहले से 22 आपराधिक मामले दर्ज हैं, जबकि रामभरोसे 34 मामलों में नामजद है।

इस कार्रवाई में थानाध्यक्ष विजय मेहता, उप निरीक्षक विरेंद्र चंद, हे.का. इसरार, कानि. बलवंत, धीरज सुगड़ा, सुनील आगरी, अनूप तिवारी, रविंद्र खाती, रोहित, चंदन (एसओजी), अरविंद (एसओजी) और राजेश बिष्ट (एसओजी) शामिल रहे। एसएसपी प्रहलाद नारायण मीणा ने टीम को इस सफलता पर बधाई देते हुए उनके कार्य की सराहना की है।

Haldwani

For latest news updates click here 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *