Haldwani: नैनीताल रोड स्थित जजी कोर्ट के बाहर दिनदहाड़े फायरिंग की घटना से सनसनी फैल गई, जहां एक युवक को सिर में गोली मार दी गई। गोली लगने से युवक गंभीर रूप से घायल हो गया और उसे तुरंत अस्पताल ले जाया गया। घटना के बाद मौके पर भगदड़ मच गई, जबकि पुलिस आरोपियों की तलाश में जुट गई है।
घटना की सूचना मिलते ही घायल युवक के परिजन और स्थानीय लोग अस्पताल पहुंच गए, जिससे वहां भीड़ जमा हो गई। इसी बीच, दूसरे पक्ष के दो युवक भी अस्पताल पहुंचे, जिन्हें पहचानते ही गुस्साए लोगों ने बुरी तरह पीट दिया। अस्पताल परिसर में अफरातफरी मचने के बाद पुलिस को वहां तैनात किया गया।
फायरिंग की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी। शुरुआती जांच में यह मामला आपसी विवाद से जुड़ा बताया जा रहा है, लेकिन पुलिस हर एंगल से जांच कर रही है। घटनास्थल और आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज की जांच की जा रही है ताकि हमलावरों की पहचान हो सके। इस घटना ने कानून-व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं, जबकि पुलिस ने जल्द ही पूरे मामले का खुलासा करने का दावा किया है।
For latest news updates click here

Chief Editor, Aaj Khabar