Chandigarh News: चंडीगढ़ के सेक्टर-17 में स्थित महफिल होटल की इमारत आज सुबह करीब सात बजे गिर गई। यह बिल्डिंग डीसी ऑफिस से कुछ ही कदमों की दूरी पर स्थित थी। घटना की जानकारी सबसे पहले पास में परांठे की रेहड़ी लगाने वाले एक व्यक्ति ने पुलिस को दी। घटना के समय होटल की इमारत खाली थी और पुलिस ने इस क्षेत्र में आने-जाने वाले सभी रास्तों को पहले ही बंद कर दिया था। घटना का एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें बिल्डिंग गिरते हुए दिखाई दे रही है।
बताया जा रहा है कि लगभग एक सप्ताह पहले बिल्डिंग के पिलर्स में दरारें आ गई थीं। होटल के अंदर चल रहे निर्माण कार्य के दौरान तीन पिलर्स में अचानक क्रैक आ गया था, जिसके कारण आसपास की बिल्डिंगों में काम कर रहे लोगों को झटके महसूस हुए थे। इसके बाद, पुलिस को सूचना दी गई और प्रशासन ने तुरंत इस इमारत के पास जाने वाले सभी रास्तों को बंद कर दिया था। मौके पर कई पुलिसकर्मी तैनात किए गए थे और बैरिकेडिंग की गई थी।
सिविल डिफेंस के अधिकारियों ने भी इमारत का मुआयना किया था और बताया था कि इस इमारत के तीन पिलर्स पर दबाव अधिक था, जिसके कारण उनमें दरारें आईं। हालांकि, अधिकारियों का कहना था कि इन दरारों से इमारत को कोई खास नुकसान नहीं पहुंचेगा, क्योंकि बाकी पिलर्स मजबूत हैं। लेकिन रविवार रात हुए हादसे ने अधिकारियों के दावों को गलत साबित कर दिया।
For Latest News Updates Click Here
Chief Editor, Aaj Khabar