Haryana News: कांग्रेस की विधायक और ओलंपियन विनेश फोगाट के गुमशुदगी के पोस्टर सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। विपक्ष के लोग पोस्टर पर जमकर चुटकियां भी ले रहे हैं। पोस्टर में लिखा है कि लापता विधायक की तलाश। पूरा विधानसभा सत्र निकल गया, लेकिन विधायक पूरे सत्र से लापता रहीं। अगर किसी को दिखें तो जुलाना वालों को सूचित करें। यह पोस्टर खूब वायरल हो रहा है।
ओलंपियन विनेश फोगाट ने कुश्ती के बाद राजनीति में कदम रखते ही विरोधियों को पटखनी देने का काम किया है। विधानसभा चुनावों में कांग्रेस के टिकट पर जुलान सीट से उतरीं विनेश फोगाट ने भाजपा प्रत्याशी कैप्टन योगेश बैरागी को 6015 वोटों से हराया था। विनेश को 65080 वोट और कैप्टन योगेश बैरागी को 59065 वोट मिले थे। वहीं, इनेलो बसपा के प्रत्याशी डाॅ. सुरेंद्र लाठर को 10158 वोट मिले थे।
विनेश फोगाट के नंबर पर जब संपर्क किया गया तो उनके पीए सोनू ने बताया कि विनेश फोगाट को कांग्रेस ने स्टार प्रचारक बनाया है। उनकी लोकसभा उपचुनाव में वायनाड प्रचार की ड्यूटी लगाई गई है। चुनाव में व्यस्त होने के कारण विधानसभा सत्र में नहीं जा पाईं। जुलाना हलके की समस्याओं को प्रमुखता से उठाया जाएगा।
For Latest Haryana News Click Here
Chief Editor, Aaj Khabar