Haryana News: हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए राजनीतिक पार्टियों ने जोर-शोर से प्रचार-प्रसार शुरू कर दिया है। वोटिंग 5 अक्टूबर को होने वाली है और आज चुनाव प्रचार का अंतिम दिन है। सभी उम्मीदवार अपने प्रचार में कोई कमी नहीं छोड़ना चाहते हैं। इसी बीच, स्टार प्रचारक पूर्व क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग तोशाम पहुंचे और कांग्रेस पार्टी के उम्मीदवार अनिरुद्ध चौधरी के लिए वोट मांगे। वीरेंद्र सहवाग के आगमन से चुनावी माहौल और गरमा गया है, जबकि बीजेपी और कांग्रेस के बीच कड़ा मुकाबला देखने को मिल रहा है।
मीडिया से बातचीत में वीरेंद्र सहवाग ने कहा, “मैं अपना फर्ज निभाने आया हूं। जब बड़ा भाई कोई काम करता है, तो सभी को मिलकर उसकी मदद करनी होती है। अनिरुद्ध चौधरी ने जनता से जो वादे किए हैं, वो उन्हें पूरा करेंगे क्योंकि उनके पास प्रशासन चलाने का अनुभव है। मैं तोशाम की जनता को विश्वास दिलाता हूं कि यदि वे जीतकर आते हैं, तो आपको निराश नहीं करेंगे, बल्कि खुशियों से भर देंगे।”
अनिरुद्ध चौधरी ने भी सहवाग की मौजूदगी पर आभार व्यक्त करते हुए कहा, “आमतौर पर क्रिकेटर चुनाव प्रचार के लिए नहीं आते, लेकिन वीरेंद्र सहवाग हमेशा मेरे लिए आते हैं, मुझे कभी बोलने की जरूरत नहीं पड़ती। मैं उनका बहुत आभारी हूं।”
गौरतलब है कि तोशाम सीट पर पूर्व मुख्यमंत्री बंसीलाल की पोती श्रुति चौधरी और पोते अनिरुद्ध चौधरी के बीच मुकाबला है। श्रुति चौधरी, किरण चौधरी की बेटी हैं, जबकि अनिरुद्ध चौधरी ठब्ब्प् के पूर्व अध्यक्ष रणवीर सिंह महेंद्रा के बेटे हैं। दोनों कैंडिडेट्स चचेरे भाई-बहन हैं, जो चुनावी मैदान में आमने-सामने हैं।
For Latest Haryana News Click Here
Chief Editor, Aaj Khabar