Khatima: खटीमा में भव्य सामूहिक विवाह समारोह, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने नवविवाहित जोड़ों को दिया आशीर्वाद

Khatima: खटीमा में भव्य सामूहिक विवाह समारोह, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने नवविवाहित जोड़ों को दिया आशीर्वाद
शेयर करे-

Khatima: महाशिवरात्रि के पावन अवसर पर खटीमा स्थित गौरी मंदिर में भव्य सामूहिक विवाह समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शिरकत की। इस अवसर पर 25 जोड़ों ने एक साथ विवाह के पवित्र बंधन में बंधकर अपना नया जीवन प्रारंभ किया।

मुख्यमंत्री धामी ने नवविवाहित जोड़ों को आशीर्वाद देते हुए उनके सुखमय एवं समृद्ध दांपत्य जीवन की कामना की। उन्होंने कहा कि भगवान महादेव और माता पार्वती के आशीर्वाद से यह नवजीवन आनंदमय और मंगलमय होगा। उन्होंने नवदम्पतियों को शगुन भेंट कर उनके उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएँ दीं।

मुख्यमंत्री ने कहा कि ऐसे सामूहिक विवाह समारोह समाज में समानता, सहयोग और समरसता को बढ़ावा देते हैं। यह आयोजन न केवल आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों के लिए मददगार है, बल्कि सामाजिक एकता का भी प्रतीक है। उन्होंने इस सफल आयोजन के लिए आयोजकों को बधाई देते हुए कहा कि इस प्रकार के प्रयासों से समाज में आपसी भाईचारे और सौहार्द की भावना मजबूत होती है।

इस समारोह में बड़ी संख्या में स्थानीय लोग, जनप्रतिनिधि और प्रशासनिक अधिकारी भी उपस्थित रहे, जिन्होंने नवविवाहित जोड़ों को आशीर्वाद और शुभकामनाएँ दीं।

Khatima

For latest news updates click here

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *