Kichha News: किच्छा स्थित विधिक माप विभाग में सहायक नियंत्रक के पद पर तैनात महिला अधिकारी शांति भंडारी को विजिलेंस की टीम ने 10,000 की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया है।
जानकारी के अनुसार, एक व्यक्ति ने शिकायत की थी कि विभाग के मोहर लगाने के बदले शांति भंडारी ने 10,000 की मांग की थी। इसके बाद, शिकायतकर्ता ने विजिलेंस विभाग में शिकायत दर्ज कराई। प्रारंभिक जांच में शिकायत सही पाई गई, जिसके बाद विजिलेंस टीम ने किच्छा स्थित कार्यालय में छापेमारी की और महिला अधिकारी को रिश्वत लेते हुए पकड़ लिया।
विजिलेंस विभाग ने इस मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि आरोपी महिला अधिकारी से पूछताछ जारी है। विभाग ने आम जनता से अपील की है कि वे भ्रष्टाचार के खिलाफ सतर्क रहें और यदि कोई भ्रष्टाचार का मामला सामने आए, तो वे टोल-फ्री नंबर 1064 या व्हाट्सएप हेल्पलाइन नंबर 9456592300 पर अपनी शिकायत दर्ज कराएं।
For Latest News Updates Click Here
Chief Editor, Aaj Khabar