For Latest Kolkata News Click Here
KOLKATA NEWS: पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता में आज मंगलवार को ट्रेनी डॉक्टर रेप-मर्डर केस के विरोध में नबन्ना रैली का आयोजन किया जा रहा है। पश्चिमबंगा छात्र समाज के एक संगठन द्वारा बुलाए गए इस मार्च को देखते हुए सुरक्षा व्यवस्था को कड़ा किया गया है। पूरे शहर में करीब 6,000 से ज्यादा पुलिसकर्मियों की तैनाती की गई है।
छात्रों ने राज्य सचिवालय, हावड़ा में स्थित नबन्ना भवन को घेरने का ऐलान किया है और मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के इस्तीफे की मांग की है। एक प्रदर्शनकारी छात्र ने कहा, “हमारी तीन प्रमुख मांगें हैंरू अभया को न्याय मिले, अपराधी को फांसी की सजा दी जाए, और ममता बनर्जी इस्तीफा दें।”
ज्वाइंट सीपी (यातायात) रूपेश कुमार ने बताया कि कुछ प्रदर्शनकारियों को हिरासत में लिया गया है, जिन्होंने पथराव किया और पुलिस बैरिकेड्स तोड़े। उन्होंने कहा, “हमने उन लोगों का पीछा किया जो पत्थर फेंक रहे थे और सड़क अवरुद्ध कर रहे थे। हम भीड़ से निपटने का प्रयास कर रहे हैं।”
आरजी कर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में ट्रेनी डॉक्टर के रेप-मर्डर मामले के विरोध में प्रदर्शनकारी हावड़ा ब्रिज पर पुलिस बैरिकेड्स तोड़ने में सफल रहे। पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को नियंत्रित करने के लिए पानी की बौछार की और लाठीचार्ज किया। इसके साथ ही, आंसू गैस के गोले भी दागे गए।
प्रदर्शनकारियों ने लोहे की दीवार को भी तोड़ दिया और पुलिस द्वारा तितर-बितर किए जाने के बावजूद विरोध जारी रहा। पुलिस की कोशिशें भीड़ को नियंत्रित करने में जारी हैं।
Chief Editor, Aaj Khabar