Lalkuan: वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल, श्री प्रहलाद नारायण मीणा के निर्देशानुसार जनपद को अपराध एवं भयमुक्त बनाए रखने के लिए अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत लालकुआं पुलिस ने एक बड़ी सफलता प्राप्त की है। पुलिस अधीक्षक नगर श्री प्रकाश चंद्र एवं क्षेत्राधिकारी लालकुआं श्रीमती दीपशिखा अग्रवाल के दिशा-निर्देशन तथा थाना प्रभारी निरीक्षक श्री दिनेश फर्त्याल के नेतृत्व में चलाए गए सघन चेकिंग अभियान के दौरान एक हिस्ट्रीशीटर को अवैध हथियार सहित गिरफ्तार किया गया।
दिनांक 15 मई 2025 को वाहन चेकिंग अभियान के तहत टेंट चौराहा, बिंदुखत्ता क्षेत्र से पुलिस टीम ने हिस्ट्रीशीटर सुंदर सिंह बिष्ट उर्फ़ देवा, निवासी शास्त्री नगर द्वितीय, बिंदुखत्ता, लालकुआं, जिला नैनीताल को गिरफ्तार किया। उसके पास से एक अवैध देशी तमंचा 315 बोर एवं एक जिंदा कारतूस बरामद किया गया।
पुलिस ने आरोपी के खिलाफ कोतवाली लालकुआं में शस्त्र अधिनियम की धारा 25 के तहत अभियोग पंजीकृत किया है। अभियुक्त को आवश्यक कानूनी कार्यवाही के उपरांत न्यायालय में प्रस्तुत कर जेल भेजा जा रहा है।
गिरफ्तारी करने वाली टीम में शामिल थे: उप निरीक्षक सोमेंद्र सिंह, कांस्टेबल संजय कुमार और कांस्टेबल जितेंद्र बिष्ट।
For latest news updates click here

Chief Editor, Aaj Khabar