Lalkuan News: लालकुआं-बांद्रा रेल सेवा शुरू, सीएम ने वर्चुअली दिखाई हरी झंडी

Lalkuan News
शेयर करे-

Lalkuan News:  सोमवार को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने वर्चुअल माध्यम से लालकुआं-बांद्रा सुपरफास्ट ट्रेन का शुभारंभ किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि बाबा कैंची धाम के आशीर्वाद से यह ट्रेन सेवा शुरू करना एक महत्वपूर्ण उपलब्धि है। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और रेल मंत्री श्री अश्विनी वैष्णव का आभार व्यक्त करते हुए बताया कि इस ट्रेन के संचालन से रामपुर, मुरादाबाद, गाजियाबाद, हजरत निजामुद्दीन, मथुरा, सवाई माधोपुर, कोटा, वडोदरा, और सूरत जैसे शहरों से यात्रा करना आसान होगा।

मुख्यमंत्री ने कहा, लालकुआं-बांद्रा रेल सेवा का उद्घाटन श्रद्धालुओं के लिए एक बेहतर यात्रा विकल्प प्रदान करेगा। यह सेवा बाबा कैंची धाम, जागेश्वर और अन्य धार्मिक स्थलों की यात्रा को सरल बनाएगी। उन्होंने प्रधानमंत्री के नेतृत्व में भारतीय रेल के विकास की बात करते हुए कहा कि आत्मनिर्भरता और आधुनिकता के प्रतीक वंदे भारत जैसी मेड इन इंडिया ट्रेनें हमारे रेल नेटवर्क का हिस्सा बन चुकी हैं।

उन्होंने यह भी कहा कि ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेल लाइन के निर्माण से पहाड़ तक ट्रेन सेवा पहुंचने का सपना पूरा होगा। टनकपुर-बागेश्वर रेल लाइन का सर्वे भी पूरा हो चुका है और जल्द ही इसमें कार्य आरंभ होगा। मुख्यमंत्री ने उत्तराखंड से काशी, अयोध्या और अन्य प्रमुख शहरों के लिए रेल सेवाओं के विस्तार की योजनाओं का जिक्र करते हुए कहा कि हमारी डबल इंजन की सरकार विकास की मुख्यधारा में सभी को जोड़ने के लिए काम कर रही है।

सांसद अजय भट्ट ने कहा कि लालकुआं से मुंबई के लिए सीधी रेल सेवा एक पुरानी मांग थी, जो अब पूरी हुई है। इससे कुमाऊं क्षेत्र के लोगों और पर्यटकों को लाभ मिलेगा। उन्होंने बताया कि अब सप्ताह में तीन रेल गाड़ियां रामनगर, हल्द्वानी और लालकुआं से मुंबई के लिए संचालित हो रही हैं।

नए ट्रेन सेवा का विवरण देते हुए बताया गया कि ट्रेन संख्या 22544 सोमवार को सुबह 7ः 45 बजे लालकुआं से रवाना होकर विभिन्न स्टेशनों से होते हुए अगले दिन 8ः30 बजे बांद्रा टर्मिनस पहुंचेगी। वापसी में, यह ट्रेन बांद्रा से सुबह 11ः00 बजे चलेगी और अगले दिन 1ः15 बजे लालकुआं पहुंचेगी।

इस ट्रेन में यात्रियों की सुविधा के लिए 2 एसी कोच, 3 एसी इकोनॉमी कोच, 6 स्लीपर क्लास कोच और 4 सामान्य श्रेणी के कोच शामिल हैं। सभी कोच एलएचबी डिजाइन के हैं, जो यात्रा के दौरान सुरक्षा और आराम को सुनिश्चित करते हैं।

इस अवसर पर विधायक डॉ. मोहन सिंह बिष्ट, पूर्व विधायक नवीन दुमका, जिलाध्यक्ष प्रताप बिष्ट, दीप कोश्यारी, और डीआरएम रेखा यादव आदि मौजूद रहे।

 

 

 

For Latest Lalkuan News Click Here

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *