Lalkuan: लालकुआं क्षेत्र के बिंदुखत्ता में एक शादी समारोह के दौरान हर्ष फायरिंग में एक युवक घायल हो गया। 25 अप्रैल 2025 को दीपक सती (30 वर्ष), निवासी सुभाष नगर, बिंदुखत्ता, डीजे पर नाचते समय अचानक गोली लगने से घायल हो गया। उसे उपचार के लिए तत्काल बृजलाल अस्पताल, हल्द्वानी ले जाया गया। सूचना मिलने पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल, प्रहलाद नारायण मीणा ने घटना का गंभीरता से संज्ञान लेते हुए क्षेत्राधिकारी लालकुआं, दीपशिखा अग्रवाल को जांच के निर्देश दिए। प्रभारी निरीक्षक लालकुआं, दिनेश सिंह फर्त्याल के नेतृत्व में पुलिस टीम ने घटनास्थल का निरीक्षण किया तथा घायल से अस्पताल में जानकारी ली। पूछताछ में घायल दीपक ने बताया कि उसका परिचित मनोज पांडे, जो हाथ में रिवॉल्वर लेकर डांस कर रहा था, से उसने फायर करने का सुझाव दिया, इसी दौरान अचानक गोली चल गई। गोली मनोज की बाई हथेली को पार करते हुए दीपक की जांघ में जा लगी। पुलिस जांच में पता चला कि घटना में प्रयुक्त .32 बोर की रिवॉल्वर विनय पाठक उर्फ विक्की पाठक, निवासी बकुलिया मोटाहल्दू के नाम पर पंजीकृत थी। पुलिस ने मनोज पांडे और विनय पाठक को हिरासत में लेकर पूछताछ की, जिसमें दोनों ने अपनी गलती स्वीकार कर ली। दोनों आरोपियों के विरुद्ध शस्त्र अधिनियम की धारा 30 और धारा 125 बीएनएस के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया है। पुलिस ने घटना में प्रयुक्त अस्लाह कब्जे में लेकर शस्त्र लाइसेंस निरस्तीकरण की कार्रवाई के लिए रिपोर्ट जिला मजिस्ट्रेट को प्रेषित कर दी है। कार्रवाई में प्रभारी निरीक्षक दिनेश फर्त्याल, उपनिरीक्षक सोमेंद्र सिंह और कांस्टेबल आनंद पुरी शामिल रहे।
For latest news updates click here

Chief Editor, Aaj Khabar