Madhya Pradesh News: शर्मनाक- कुर्सी पर बैठी तो डाल दूंगा मिर्ची

Madhya Pradesh News
शेयर करे-

For Latest Madhya Pradesh News Click Here

Madhya Pradesh News: मध्यप्रदेश के छतरपुर जिले के गौरिहार जनपद में महिला अध्यक्ष ने छतरपुर एसपी ऑफिस पहुंचकर एक गंभीर शिकायती आवेदन दिया है। महिला अध्यक्ष ने जनपद के उपाध्यक्ष और बीजेपी नेता अमित बाजपेई पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा है कि उन्हें कुर्सी पर बैठने की अनुमति नहीं दी जाती और कई बार गाली-गलौज का सामना करना पड़ा है।

महिला अध्यक्ष का आरोप है कि अमित बाजपेई उन्हें मानसिक रूप से प्रताड़ित कर रहे हैं और अपमानित करने के साथ-साथ गुप्तांग में मिर्ची डालने की धमकी भी दे चुके हैं। इसके बाद पीड़ित महिला अपने पति के साथ एसपी ऑफिस पहुंची और कार्रवाई की मांग की है।

महिला ने बताया कि अमित बाजपेई ने उसे 25 लाख रुपये की मांग की है, अन्यथा जान से मारने की धमकी दी है। महिला के अनुसार, अमित जनपद पंचायत के पैसे का दुरुपयोग कर रहे हैं और अपने लिए लगभग 10 लाख रुपये का ऑफिस विकास कार्य के लिए बनवा चुके हैं, जबकि उपाध्यक्ष के लिए ऐसा कोई प्रावधान नहीं है।

बीजेपी समर्थित जनपद अध्यक्ष ने अपनी शिकायत में बीजेपी शासन के तहत एक दलित महिला नेत्री के खिलाफ हो रहे भेदभाव को उजागर किया है। मामले की गंभीरता को देखते हुए छतरपुर एसपी अगम जैन ने कहा है कि आवेदन प्राप्त हुआ है और मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है।

Madhya Pradesh News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *