Meerut News: आयकर विभाग ने आज सुबह मेरठ के प्रमुख प्रकाशक अरिहंत प्रकाशन के कार्यालय और मालिकों के आवास पर छापेमारी की। कार्रवाई के तहत INCOME TAX की टीम ने कई गाड़ियों में पहुंचकर अरिहंत प्रकाशन के दफ्तर और साकेत स्थित मालिकों के आवास पर तलाशी शुरू की।
अरिहंत प्रकाशन के संचालक योगेश चंद जैन का साकेत में निवास है, जबकि उनके तीन बेटे दीपेश जैन, रितेश जैन और प्रवेश जैन व्यापार का संचालन करते हैं। अरिहंत प्रकाशन भारत के पांच बड़े कॉम्पिटेटिव बुक पब्लिशर्स में से एक है।
इसके साथ ही, INCOME TAX ने विश्वकर्मा ग्रुप के डायरेक्टर और संयुक्त व्यापार संघ के उपाध्यक्ष कमल ठाकुर के यहां भी छापेमारी की। दो दिन तक चली इस छापेमारी के दौरान, विभाग की टीम ने कमल ठाकुर के तीन ऑफिसों और घर में दस्तावेजों की जांच की। जांच के दौरान कमल ठाकुर के घर से कैश, ज्वेलरी और सोने की गिन्नी बरामद की गई। हालांकि, विभागीय अधिकारियों ने बरामद माल की पुष्टि नहीं की है।
आयकर विभाग की कार्रवाई बुधवार को भी जारी रही, जब दूसरे दिन ग्रुप के पार्टनर्स संजय जैन और मेरठ मॉल स्थित अन्य ऑफिसों पर भी छापेमारी की गई।
For Latest News Updates Click Here
Chief Editor, Aaj Khabar