Dehradun News: 6 आईएएस अधिकारियों का तबादला, देखें किसे कहां मिली तैनाती

Dehradun News
शेयर करे-

For Latest Dehradun News Click Here

Dehradun News: उत्तराखंड में प्रशासनिक फेरबदल के तहत 6 आईएएस अधिकारियों के तबादले किए गए। इसमें अल्मोड़ा, पिथौरागढ़ और पौड़ी के संयुक्त मजिस्ट्रेट शामिल हैं। इसके साथ ही वेटिंग लिस्ट में बैठे तीन आईएएस अधिकारियों को भी नई जिम्मेदारियाँ सौंपी गई हैं। इसके अतिरिक्त, देहरादून के तीन पीसीएस अधिकारियों के भी तबादले हुए हैं।

अल्मोड़ा की संयुक्त मजिस्ट्रेट आईएएस वरुणा अग्रवाल को संयुक्त मजिस्ट्रेट काशीपुर नियुक्त किया गया है। पिथौरागढ़ के संयुक्त मजिस्ट्रेट आईएएस आशीष कुमार मिश्रा को संयुक्त मजिस्ट्रेट हरिद्वार बनाया गया है, जबकि पौड़ी की संयुक्त मजिस्ट्रेट आईएएस अनामिका को संयुक्त मजिस्ट्रेट देहरादून नियुक्त किया गया है।

इसके अलावा, वेटिंग लिस्ट में रहे तीन आईएएस अधिकारियों को नई जिम्मेदारियाँ सौंपी गई हैं जिनमें आईएएस दीपक रामचंद्र सेठ को संयुक्त मजिस्ट्रेट पौड़ी नियुक्त किया गया। आईएएस राहुल आनंद को संयुक्त मजिस्ट्रेट रानीखेत बनाया गया। आईएएस अशिमा गोयल को संयुक्त मजिस्ट्रेट नैनीताल नियुक्त किया गया। देहरादून की जिलाधिकारी सोनिका सिंह ने भी अपने जिले में तीन अधिकारियों के तबादले किए हैं।
योगेश मेहरा को चकराता उप जिलाधिकारी से डोईवाला उप जिलाधिकारी बनाया गया। अपर्णा ढौंडियाल को डोईवाला से चकराता उप जिलाधिकारी नियुक्त किया गया। गौरी प्रभात को ज्वाइंट मजिस्ट्रेट के पद से हटाकर कालसी उप जिलाधिकारी की जिम्मेदारी सौंप दी गई।
इस प्रशासनिक फेरबदल के बाद, अन्य आईएएस और आईपीएस अधिकारियों के भी ट्रांसफर हो सकते हैं, और इसके लिए एक नई लिस्ट जल्द ही जारी की जाएगी।

 

Dehradun News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *