Haldwani News: धोखाधड़ी मामले में दोनों पक्षों को आयुक्त ने तलब किया

Haldwani News
शेयर करे-

Haldwani News: मंडलायुक्त दीपक रावत की अध्यक्षता में कैम्प कार्यालय में आयोजित जनसुनवाई में नागरिकों द्वारा विभिन्न मुद्दों पर शिकायतें दर्ज की गईं, जिनका मौके पर निस्तारण किया गया। शिकायतों में लैंड फ्रॉड, अवैध कब्जा, बिजली-पानी जैसी समस्याएं शामिल थीं। कुछ शिकायतों का निस्तारण तत्काल किया गया, जबकि शेष शिकायतों के समाधान के लिए संबंधित विभागों को निर्धारित समय दिया गया।

जनसुनवाई के दौरान हल्द्वानी में धोखाधड़ी का एक रोचक मामला सामने आया। फरियादी गणेश सिंह जीना ने बताया कि उनकी दुकान को गोपाल कृष्ण अग्रवाल नामक व्यक्ति ने 2017 से 2023 तक किराए पर लिया था, लेकिन 2020 से अब तक उसने किराया नहीं दिया। बाद में पता चला कि वह व्यक्ति बैंक का डिफॉल्टर था। अग्रवाल ने बैंक डिफॉल्टर होने से बचने और किराया भुगतान के लिए अपनी जमीन बेचने का अनुरोध किया, जिसे गणेश सिंह ने अपने परिचित से मिलवाकर हल किया। हालांकि, जब गणेश ने किराया मांगा और रजिस्ट्री करने के लिए कहा, तो गोपाल कृष्ण अग्रवाल वादे से मुकर गया। इस पर आयुक्त ने अगले शनिवार को दोनों को तलब किया, ताकि मामले का शीघ्र समाधान हो सके।

वहीं, धारी के 24 परिवारों ने शिकायत की कि राजेंद्र सिंह नामक व्यक्ति ने उनकी भूमि पर जबरन कब्जा कर लिया है। परिवारों ने बताया कि वे 82 वर्षों से इस भूमि पर काबिज थे, लेकिन राजेंद्र सिंह ने 2007 में षड्यंत्र से भूमि अपने नाम कर ली और जेसीबी से उनके बगान को काट दिया। आयुक्त ने एसडीएम कैंची को तत्काल फोन कर अवैध कब्जा रोकने और जांच करने के निर्देश दिए।

इसके अलावा, हल्द्वानी की रेखा बोहरा ने पिछली जनसुनवाई में अपनी चार माह की बकाया सैलरी की शिकायत की थी। वह हल्द्वानी के एक निजी पार्लर में काम करती थीं। शिकायत के बाद पार्लर की मालकिन ने 26 हजार रुपये का भुगतान किया, जिसके लिए रेखा बोहरा ने आयुक्त का धन्यवाद किया। हालांकि, उन्होंने यह भी बताया कि अभी लगभग 4 हजार रुपये का भुगतान बाकी है। आयुक्त ने पार्लर की मालकिन को शेष भुगतान जल्द करने का निर्देश दिया।

जनसुनवाई के दौरान बसगांव में जमीनी फर्जीवाड़ा मामले के मुख्य आरोपी हरीश पांडेय को तलब किया गया था, लेकिन वह उपस्थित नहीं हुए और उनका फोन भी बंद था। इस पर आयुक्त ने सीओ भवाली को हरीश पांडेय को जल्द से जल्द पेश करने के निर्देश दिए।

 

 

Haldwani News

 

 

For Latest Haldwani News Click Here

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *