Haldwani News: नहर कवरिंग के प्रस्ताव को मंजूरी, यहां कवर होगी नहर

Haldwani News
शेयर करे-

For Latest Haldwani News Click Here

Haldwani News:मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने नैनीताल के कालाढूंगी क्षेत्र में पनचक्की चौराहे से कमलुवागांजा तक 8.2 किलोमीटर लंबी नहर कवरिंग के निर्माण कार्य के प्रस्ताव को मंजूरी दी। यह अनुमोदन सचिवालय में आयोजित व्यय वित्त समिति की बैठक में दिया गया। नहर कवरिंग और सुदृढ़ीकरण से सड़क की चौड़ाई बढ़ जाएगी, जिससे चौफला, कठघरिया, कमलुवागांजा, घुनी, भगवानपुर और रामणी की आबादी को लाभ होगा। श्रीमती राधा रतूड़ी ने योजना को गुणवत्ता बनाए रखते हुए समयबद्धता से पूरा करने के निर्देश दिए हैं।

इस योजना की निर्माण अवधि 12 महीने प्रस्तावित की गई है और इसका अनुमानित लागत 1245.64 लाख रुपये है। मुख्य सचिव ने निर्माण के दौरान ग्राउंड वाटर रिचार्ज और पौधारोपण पर विशेष ध्यान देने के निर्देश भी दिए हैं। मुख्य सचिव श्रीमती रतूड़ी ने बताया कि कॉलटैक्स-पनचक्की से लेकर चौफुला-कठघरिया तक नहर कवरिंग और सड़क चौड़ीकरण से यह मार्ग एक 2 लेन बाईपास के रूप में कार्य करेगा। इससे नैनीताल से दिल्ली/देहरादून वाया बाजपुर/रामनगर और कॉर्बेट नेशनल पार्क की यात्रा करने वाले यात्रियों के लिए यह मार्ग उपयोगी सिद्ध होगा और हल्द्वानी शहर के यातायात घनत्व को कम किया जा सकेगा। इस बैठक में सचिव पंकज कुमार पाण्डेय, अपर सचिव डॉ. अहमद इकबाल, विनीत कुमार सहित लोक निर्माण विभाग और सिंचाई विभाग के अधिकारी भी उपस्थित थे।

Haldwani News

Haldwani

One thought on “Haldwani News: नहर कवरिंग के प्रस्ताव को मंजूरी, यहां कवर होगी नहर

  1. देर आये दुरुस्त आये !
    यह काम बहुत पहले हो जाना चाहिए था, सड़क के निर्माण से निश्चित तौर पर हल्द्वानी शहर के जाम में राहत देखने को मिलेगी और लोगों को जाम से बचने का विकल्प भी उपलब्ध होगा !
    महज १२ करोड़ के बजट खर्च के लिए ३ साल तक सड़क निर्माण को लटकाए रखना समझ से परे है,जबकि यह सूबे के मुख्यमंत्री के प्रोजेक्ट में सम्मिलित था, इसलिए भी यह सरकार के नीति नियंताओं की कार्यशैली और जनता के प्रति उनकी जवाबदेही पर संदेह उत्पन्न होता है !

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *