Haldwani News: निश्चित समय पर करें शिकायतों का निस्तारण

Haldwani News
शेयर करे-

Haldwani News: जिलाधिकारी वंदना सिंह ने शुक्रवार को नगर निगम हल्द्वानी क्षेत्रान्तर्गत डीएवी स्कूल कमलुवागांजा में जन संवाद एवं जन समस्या समाधान शिविर का आयोजन कर स्थानीय लोगों की समस्याओं को सुना तथा प्राप्त शिकायतों को एक निश्चित समय सीमा अंतर्गत समाधान करने हेतु अधिकारियों को निर्देश दिए। क्षेत्र की विभिन्न समस्याओं को सुनते हुए जिलाधिकारी ने अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए उन्होंने कहा कि, अधिकारी स्वयं मौके पर जाकर समस्या को जानें लोगों से जानकारी भी प्राप्त करते हुए एक निर्धारित समय पर उन समस्या व शिकायतों का समाधान करें तथा पुनः मौके पर जाकर निरीक्षण भी करें। नगर निगम से संबंधित विभिन्न समस्याओं के समाधान हेतु विभिन्न विभागों की अलग अलग टीम बनेगी जो वार्डों में जाकर उन समस्याओं के त्वरित समाधान हेतु कार्य करेगी स्थानीय लोगों के आपसी विवाद के कारण जिन विकास कार्यों को संपन्न कराने में समस्या आ रही हो,तत्काल उपजिलाधिकारी व संबंधित विभाग क्षेत्र में जाकर स्थानीय लोगों से मिलकर आपसी राय मशवरे से समस्याओं का समाधान कर कार्यों को सपन्न कर आम जनता को सुविधा प्रदान करें। नगर क्षेत्रान्तर्गत सीवर लाईन व पेयजल लाईन निर्माण हेतु खोदी गई सड़क को जबतक स्थाई रूप से ठीक नहीं हो जाती है तबतक तत्काल खोदी गई सड़क को अस्थाई रूप से उसे ठीक करें तथा सड़क को समतल करें, उपजिलाधिकारी स्वयं भी निरीक्षण करेंगे।

आबादी वाले क्षेत्रों में प्रदूषण फैलाने वाले व बड़े व्यसायिक प्रतिष्ठानों जिनके कारण स्थानीय जनता को दिक्कत हो ऐसे व्यावसायिक प्रतिष्ठानों का सिटी मजिस्ट्रेट हल्द्वानी,नगर निगम तथा प्रदूषण बोर्ड निरीक्षण कर चालान आदि की कार्यवाही करें

सभी वार्डों में जाकर नगर स्वास्थ्य अधिकारी के नेतृत्व नगर निगम की टीम जाकर सफाई व्यवस्था का निरीक्षण करने के साथ ही जिन क्षेत्रों में सफाई नहीं पाई जाती है संबंधित कार्मिक को तत्काल हटाया जाय। साथ ही मच्छरों को भगाने हेतु नियमित दवा आदि का छिड़काव भी किया जाय।

शिविर में कुल 146 समस्याएं लोगों द्वारा दर्ज कराई गई,जिन्हें जिलाधिकारी द्वारा गंभीरतापूर्वक सुना,इनमें मुख्य शिकायतें एडीबी परियोजना अंतर्गत सीवरेज व पेयजल लाईन निर्माण कार्य के कारण खुदी सड़कों को ठीक करने,भूमि संबंधित, स्ट्रीट लाईट लगाए जाने एवं खराब स्ट्रीट लाईट को ठीक किए जाने,विद्युत पोल लगाए जाने व विद्युत संयोजन दिलाने,विद्युत तारों में आए पेड़ों की लौपिंग करने,सड़कों में घूम रहे आवारा गौ वंशीय पशुओं से निजात दिलाने,सड़कों को गढ्ढामुक्त किए जाने,सिंचाई नहरों से अतिक्रमण हटाने व उनकी नियमित सफाई करने,सड़क व मार्गों में हो रहे जल भराव की समस्या दूर करने के अतिरिक्त आर्थिक सहायता उपलब्ध कराने से संबंधित आवेदन प्राप्त हुए।

जनसंवाद कार्यक्रम में चिकित्सा एवं स्वास्थ्य,उद्यान, समाज कल्याण, विद्युत, जल संस्थान,खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति,ग्राम्य विकास विभाग,नगर निगम आदि विभागों द्वारा स्टॉल लगाकर विभाग के माध्यम से सरकार द्वारा संचालित जन कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी के साथ ही स्वास्थ्य विभाग द्वारा 50 तथा आयुर्वेदिक विभाग द्वारा 40 लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण कर निःशुल्क दवा वितरित की गई। खाद्य विभाग द्वारा 1 अन्त्योदय कार्ड बनाया गया,उद्यान विभाग द्वारा 15 कृषकों की बीज व दवा उपलब्ध कराई गई।समाज कल्याण विभाग द्वारा 6 बृद्धावस्था के तथा 3 विधवा पेंशन के फॉर्म भरे गए,4 महिला स्वयं सहायता समूहों के द्वारा स्टाल के माध्यम से महिला उत्पादों की बिक्री की गई।

शिविर में निवर्तमान मेयर डा. जोगेन्दर पाल सिंह रौतेला, निवर्तमान पार्षद नीमा भट्ट,राजेन्द्र सिंह,सुरेन्द्र मोहन सिंह आदि के साथ ही नगर आयुक्त विशाल मिश्रा, सिटी मजिस्ट्रेट एपी बाजपेयी, उप जिलाधिकारी परितोष वर्मा,तुषार सैनी के अतिरिक्त विभिन्न विभागों के अधिकारी व स्थानीय लोग उपस्थित थे।

 

 

Haldwani News

 

 

For Latest Haldwani News Click Here

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *