For Latest Nainital News Click Here
Nainital News: कुमाऊं आयुक्त दीपक रावत ने गुरुवार को टिफिन टॉप चोटी और डोरोथी सीट का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने वन विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि टिफिन टॉप मार्ग में पर्यटकों और स्थानीय लोगों के लिए सूचना बोर्ड लगाएं। इसके साथ ही, उन्होंने मार्ग में विभिन्न प्रजातियों के पेड़-पौधों के बारे में जानकारी देने वाले बोर्ड लगाने की भी सिफारिश की।
आयुक्त दीपक रावत ने बताया कि डोरोथी सीट 2200 मीटर की ऊंचाई पर स्थित है और पर्यटकों के दृष्टिकोण से अत्यंत महत्वपूर्ण है। यहां ट्रेकिंग सीजन में हजारों पर्यटक पहुंचते हैं। हाल ही में भारी बारिश के कारण टिफिन टॉप-डोरोथी सीट भूस्खलन की चपेट में आ गया, जिससे इसका अधिकांश हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया है। पर्यटकों और स्थानीय लोगों की सुरक्षा के मद्देनजर फिलहाल इस क्षेत्र में आवाजाही पूरी तरह से बंद कर दी गई है।
आयुक्त ने निरीक्षण के दौरान कहा कि टिफिन टॉप-डोरोथी सीट में मेजर प्रोटेक्शन वर्क की आवश्यकता है। इस सिलसिले में वन विभाग, नगर पालिका, ऐलिगेशन और लोक निर्माण विभाग (लोनिवि) के अधिकारियों ने संयुक्त निरीक्षण और सर्वेक्षण किया है। प्राथमिकता के आधार पर डोरोथी सीट को पुनर्निर्मित करने के लिए एक बेहतर डीपीआर तैयार की जाएगी।
इसके अलावा, स्थल को और अधिक आकर्षक बनाने के लिए लाइट, पानी, शौचालय, ईको-फ्रेंडली टूरिज्म और अन्य सुविधाएं जोड़ी जाएंगी। इस पहल का उद्देश्य टिफिन टॉप और डोरोथी सीट की ऐतिहासिक पहचान को बनाए रखना और पर्यटन को बढ़ावा देना है।
इस निरीक्षण के दौरान केएमवीएन के प्रबंधक निदेशक संदीप तिवारी, डीएफओ चंद्रशेखर जोशी, एसडीएम प्रमोद कुमार, ईई लोक निर्माण विभाग रत्नेश सक्सेना, और ईओ नगर पालिका पूजा आर्या समेत कई विभागीय अधिकारी भी मौजूद थे।
Chief Editor, Aaj Khabar