Headlines

Nainital: अजय भट्ट ने किया जमरानी बांध परियोजना का निरीक्षण, 15 जून तक सड़क व पुल निर्माण के दिए निर्देश

Nainital: अजय भट्ट ने किया जमरानी बांध परियोजना का निरीक्षण, 15 जून तक सड़क व पुल निर्माण के दिए निर्देश
शेयर करे-

Nainital: सांसद अजय भट्ट ने शनिवार को बहु-उपयोगी जमरानी बांध परियोजना और टनल क्षेत्र का स्थलीय निरीक्षण किया तथा चल रहे निर्माण कार्यों की प्रगति की समीक्षा की। निरीक्षण के दौरान उन्होंने अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि ग्राम गेहरा अमृतपुर सड़क और अमिया गाँव में बन रहे मोटर पुल का निर्माण कार्य आगामी 15 जून तक हर हाल में पूर्ण किया जाए।

सांसद ने कहा कि बांध परियोजना क्षेत्र में आ रहे स्थानीय लोगों को भी कार्यों में सम्मिलित कर रोजगार से जोड़ा जाए। उन्होंने बांध परियोजना से जुड़े अधिकारियों और स्थानीय ग्रामीणों के साथ बैठक कर निर्माण कार्यों की स्थिति जानी और परियोजना को निर्धारित समय जून 2029 तक पूर्ण करने के लिए कार्यों में तेजी लाने के निर्देश दिए।

स्थानीय ग्रामीणों से मुलाकात के दौरान लोगों ने अमिया गाँव के पास मोटर पुल के शीघ्र निर्माण, डेहरा गाँव को भूस्खलन से सुरक्षा, भूमि सुधार और स्थानीय लोगों को परियोजना में रोजगार देने की मांग की। सांसद ने सभी मांगों को गंभीरता से लेते हुए संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

उन्होंने कहा कि केन्द्र और राज्य सरकार द्वारा इस परियोजना के लिए 90:10 के अनुपात में धनराशि उपलब्ध कराई गई है, इसलिए निर्माण कार्य समयबद्ध रूप से पूर्ण हो इसके लिए स्थानीय लोगों के सहयोग से समन्वय बनाते हुए कार्य किया जाए। उन्होंने ग्रामीणों से भी अपील की कि वे परियोजना के समय पर पूर्ण होने में प्रशासन का सहयोग करें।

इस दौरान परियोजना के महाप्रबंधक प्रशांत विश्नोई ने जानकारी दी कि वर्तमान में दो टनलों का निर्माण कार्य तेजी से चल रहा है, जो जून 2026 तक पूरा कर लिया जाएगा। इसके बाद नदी डायवर्जन कर बांध का मुख्य निर्माण कार्य प्रारंभ किया जाएगा, जिसे जून 2029 तक पूर्ण किया जाना है। उन्होंने बताया कि इस परियोजना से उत्तराखंड के साथ-साथ उत्तर प्रदेश के बरेली और रामपुर जनपदों को भी जलापूर्ति की जाएगी। साथ ही झील क्षेत्र में पर्यटन और अन्य अवस्थापना सुविधाओं का भी विकास किया जाएगा।

निरीक्षण के दौरान विधायक भीमताल राम सिंह कैड़ा, भाजपा जिलाध्यक्ष प्रताप बिष्ट, विकासखंड भीमताल के प्रशासक हरीश बिष्ट, अनिल चुनौतियां, मुकेश बेलवाल, उप जिलाधिकारी नवाजिश खालिक सहित स्थानीय जनता व परियोजना से जुड़े अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।

For latest news updates click here

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *