Headlines

Nainital: वीकेंड पर नैनीताल जिले में लागू होगा ट्रैफिक डायवर्जन प्लान, पर्यटकों के लिए शटल सेवा भी संचालित होगी

Nainital: वीकेंड पर नैनीताल जिले में लागू होगा ट्रैफिक डायवर्जन प्लान, पर्यटकों के लिए शटल सेवा भी संचालित होगी
शेयर करे-

Nainital: 26-27 अप्रैल 2025 को शनिवार और रविवार के दिन नैनीताल, भीमताल, भवाली और हल्द्वानी शहरों में भारी पर्यटक भीड़ को देखते हुए ट्रैफिक पुलिस ने विशेष डायवर्जन प्लान लागू किया है। यह व्यवस्था सुबह 9:00 बजे से रात 10:00 बजे तक प्रभावी रहेगी।

प्रशासन ने ट्रैफिक नियंत्रण के लिए विभिन्न मार्गों से आने वाले वाहनों को वैकल्पिक रास्तों से भेजने का निर्णय लिया है। बरेली रोड से आने वाले वाहन तीनपानी फ्लाईओवर से गौलापार रोड होते हुए नारीमन तिराहा काठगोदाम से आगे बढ़ेंगे, जबकि रुद्रपुर की ओर से आने वाले वाहन पंतनगर तिराहा से एनएच-109 होते हुए लालकुआं से होकर इसी मार्ग से जाएंगे।

रामनगर और बाजपुर से आने वाले पर्यटक वाहन कालाढुंगी होकर मंगोली के रास्ते पहाड़ी क्षेत्रों की ओर भेजे जाएंगे।

70% पार्किंग भरने पर चालू होगी शटल सेवा:

नैनीताल, भीमताल व भवाली की पार्किंग 70% भरने पर हल्द्वानी के गौलापार स्टेडियम (आईएसबीटी पार्किंग) में वाहनों को रोका जाएगा और वहां से शटल सेवा के माध्यम से पर्यटकों को उनके गंतव्य तक पहुंचाया जाएगा।

भारी वाहनों पर प्रतिबंध:

शनिवार और रविवार को सुबह 8:00 बजे से रात 10:00 बजे तक हल्द्वानी से पर्वतीय क्षेत्रों की ओर और पर्वतीय क्षेत्रों से हल्द्वानी आने वाले भारी वाहनों का आवागमन प्रतिबंधित रहेगा। आवश्यक सेवा वाले वाहन (दूध, सब्जी, गैस, ईंधन आदि) दोपहर 2:00 बजे से रात 10:00 बजे तक प्रतिबंधित रहेंगे।

काठगोदाम में यातायात दबाव की स्थिति में डायवर्जन:

यदि काठगोदाम क्षेत्र में यातायात का दबाव अधिक होता है तो दोपहर 3:00 बजे के बाद नैनीताल और भवाली से मैदानी क्षेत्रों को जाने वाले वाहन रूसी बाईपास प्रथम के रास्ते कालाढुंगी होकर भेजे जाएंगे।

नैनीताल व कैंचीधाम के लिए अलग शटल व्यवस्था:

  • कालाढुंगी से आने वाले पर्यटक वाहनों को रूसी-1 व नारायण नगर पार्किंग में रोककर वहां से शटल सेवा चलाई जाएगी।
  • हल्द्वानी की ओर से आने वाले पर्यटकों को रूसी-2 पार्किंग में रोका जाएगा।
  • ज्योलिकोट व नम्बर-1 बैंड की ओर से आने वाले वाहन रातीघाट मार्ग स्थित सैनेटोरियम भवाली में पार्क होंगे और वहां से शटल सेवा कैंचीधाम के लिए चलेगी।
  • हल्द्वानी-भीमताल मार्ग से आने वाले वाहन भी विकास भवन भीमताल में पार्क होंगे, जहां से शटल सेवा कैंचीधाम व भवाली के लिए चलेगी।

प्रशासन की अपील:

जनपद प्रशासन ने सभी पर्यटकों, आम नागरिकों और वाहन चालकों से अपील की है कि वे निर्धारित ट्रैफिक रूट और पार्किंग व्यवस्था का पालन करें, जिससे उनकी यात्रा सुगम, सुरक्षित और सुविधाजनक बनी रहे।

For latest news updates click here 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *