Nainital: जनपद नैनीताल के दूरस्थ पहाड़ी क्षेत्र ओखलाकांडा में एक बार फिर से दर्दनाक सड़क हादसा सामने आया है। ओखलाकांडा के कौन्ता-पटरानी मोटर मार्ग पर बारातियों से भरी एक बुलेरो वाहन अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी, जिससे दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। मृतकों में एक महिला और एक पुरुष शामिल हैं, जबकि पांच लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, वाहन में कई लोग सवार थे जो बारात में शामिल होकर लौट रहे थे। अचानक वाहन का नियंत्रण बिगड़ गया और वह सैकड़ों फीट गहरी खाई में गिर गया। हादसे की खबर मिलते ही स्थानीय ग्रामीण घटनास्थल पर पहुंचे और रेस्क्यू कार्य शुरू किया। गंभीर रूप से घायल छह लोगों को तुरंत 108 एंबुलेंस की मदद से हल्द्वानी स्थित सुशीला तिवारी अस्पताल भेजा गया है।
मृतकों की शिनाख्त की प्रक्रिया जारी है। वहीं, सूचना मिलने पर पुलिस और प्रशासन की टीम भी मौके पर पहुंच गई है और मामले की जांच में जुट गई है।
स्थानीय लोगों में इस हादसे को लेकर भारी आक्रोश देखा गया। ग्रामीणों का कहना है कि ओखलाकांडा क्षेत्र में पूर्व में भी कई सड़क हादसे हो चुके हैं, लेकिन जिला प्रशासन द्वारा सड़क सुरक्षा को लेकर कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है। बदहाल सड़कों, सुरक्षा दीवारों की कमी और नियमित निरीक्षण के अभाव में ऐसे हादसे बार-बार हो रहे हैं।
ग्रामीणों ने प्रशासन से मांग की है कि क्षेत्र की सड़कों की तत्काल मरम्मत की जाए, दुर्घटनास्थलों पर क्रैश बैरियर लगाए जाएं और सार्वजनिक वाहनों की फिटनेस की नियमित जांच सुनिश्चित की जाए।
For latest news updates click here

Chief Editor, Aaj Khabar